PTB Accident न्यूज़ अबोहर : पंजाब के अबोहर में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक सड़क पर पलट गया। इस घटना में सात स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधक और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार पंच पीर मोहल्ला
. . . .निवासी ई-रिक्शा चालक लखविंदर सिंह अपने ई-रिक्शा में करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, जब वह सीतो रोड पर पहुंचा तो अचानक उसके ई-रिक्शा का एक्सल टूट गया, जिससे रिक्शा सड़क पर पलट गया। इस घटना में सात बच्चों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही स्कूल संचालक और बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।
. .बच्चों के परिजनों ने बताया कि रिक्शा चालक ने अधिक बच्चों को बैठाने के लिए अपने ई-रिक्शा में अलग-अलग सीटें लगा रखी थीं, जिसके कारण ई-रिक्शा पलट गया। उन्होंने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
..