PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने मनाया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस,

international-yoga-day-celebration-by-st-soldier-group-of-institiuions

.

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की सभी कॉलेज शाखाओं ने मिल कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक खास योग शिविर का आयोजन किया। जिसका नेतृत्व ग्रुप चैरमन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा की देख रेख में हुआ। यह दिन ग्रुप के लॉ कॉलेज के ऑडिटोरियम में मनाया गया।

.

.

.

इस वर्ष की थीम ‘ महिला सशक्तिकरण’ रही। जिसका उद्देश्य योग के साथ साथ नारी शक्ति को बढ़ावा देना था। इस दिन को और बेहतर बनाने के लिए योग प्रशिक्षक श्वेता ने ग्रुप मेंबर्स को योग करवाया, खास बात यह थी कि इस योग दिवस पर उचित प्रोटोकॉलस के साथ समूह कॉलेज डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स एवं स्टाफ मेंबर्स ने भाग लिया और भिन्न प्रकार के योग अभ्यास किए।

.

.

वहीँ दूसरी और सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के एन.एस.एस यूनिट के अफसर प्रो. कोमल कालरा की देख रेख में ऑनलाइन योग करवाया गया। जिसमे छात्रों ने अपने घरों से ही ऑनलाइन मीटिंग कर योग अभ्यास किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने उनकी भी सराहना की और योग को अपने दिनचर्या के रूप मैं अपनाने के लिए प्रेरित किया।

.

.

Latest News