PTB Big न्यूज़ हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते हमीरपुर शहर में आज यानि शनिवार कि सुबह इनकम टैक्स (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त रेड से शहर में हड़कंप मच गया। हमीरपुर के एक बड़े ज्वैलरी व्यापारी और 2 शराब ठेकेदार परिवार के अलग-अलग प्रतिष्ठानों व आवास पर सुबह साढ़े 5.30 रेड पड़ी बताई जा रही है।
..
मिली जानकारी के अनुसार IT व ED के अलावा इनकी दुकान और आवास के बाहर CRPF के जवानों का भी पहरा लगा हुआ है। हमीरपुर के अलावा ऊना और नादौन में भी IT व ED रेड की बताई जा रही है। ऊना में शराब कारोबारी और नादौन में हार्डवेयर कारोबारी के आवास पर रेड पड़ी है और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
. .वहीं पता चला है कि इस रेड के बाद खासकर हमीरपुर शहर में व्यापारी डरे व सहमे हुए है। हमीरपुर में सुबह 10.30 के बाद ज्वैलर की एक दुकान के शटर खोले गए। तब तक IT व ED की टीम ज्वैलर के घर पर दस्तावेज खंगाल रही थी। दोनों जांच एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी दुकानों व आवास पर जांच कर रहे हैं, जबकि इनके प्रतिष्ठानों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं।
. .हमीरपुर में शराब कारोबारी के पक्का भरो और बोहणी इलाके में आवास के बाहर रेड जारी है। इनके घर के बाहर सीआरपीएफ जवानों का पहरा है। किसी को भी अंदर बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। सूत्रों की माने तो संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर ही यह रेड पड़ी है। यह मामला आयकर के भुगतान से जुड़ा लग रहा है। पीबी नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह सवा पांच बजे के बाद जैसे ही शहर में पहुंच गई थी। वहीं पता चला है कि मीडिया को कुछ भी बताने की किसी को इज्जत नहीं है।
.