[smartslider3 slider=6][smartslider3 slider=7][smartslider3 slider=8][smartslider3 slider=9][smartslider3 slider=10][smartslider3 slider=11]
दो साल की बच्ची सहित पांच अन्य गंभीर घायल, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
जानकारी के अनुसार एक कार ज्वालामुखी जा रही थी, जिसमें 2 युवक सवार थे और दूसरी कार कांगड़ा की और जा रही थी, जिसमें चालक सहित 2 साल की बच्ची व 2 महिलाएं सवार थीं / यह हादसा दोनों कारों के बीच आमने-सामने होने से हुआ है /
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर तुरंत टांडा मैडीकल कालेज भेजा गया इस दौरान एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया /
उधर पुलिस का कहना है कि 2 कारों की आपसी टक्कर में एस.डी.एम. नगरोटा बगवां सिद्धांत की पत्नी सोनिया (30) की मौत हो गई जबकि उनकी मां वीना देवी, 2 साल की बच्ची जयंती व कार चालक विशाल घायल हुए हैं / वहीं दूसरी कार में 2 युवक प्रियांक (21) निवासी उस्तेहड़ व रवि निवासी हटवास सवार थे / उन्होंने बताया कि इन सभी का उपचार टांडा अस्पताल में चल रहा है / वहीं हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है / फ़िलहाल स्थानीय पुलिस घटना सम्बन्धी जाँच कर रही है /