(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “मनोरंजन” मुंबई : सिंगर नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट गाने दिए हैं और आज वह युवाओं के बीच काफी मशहूर सिंगर हैं / यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर भी कई सुपर-डुपर हिट गाने नेहा गा चुकी हैं / लेकिन नेहा ने अब अपने दोस्त हिमांश कोहली के साथ मिलकर यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है / नेहा ने 16 अप्रैल को अपना नया गाना ‘ओ हमसफर’ रिलीज किया था / अब तक उनके इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है /
[smartslider3 slider=6]
हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के बारे में कहा जाता है कि वे असल जिंदगी में डेट कर रहे हैं / लेकिन अब तक इस पर नेहा और हिमांश द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है / बेशक सच्चाई जो भी हो ‘ओ हमसफर’ में दोनों की केमिस्ट्री कहर बरपा रही है / दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है /