PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

Stock Market ने बनाया आज फिर से नया रिकॉर्ड, निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा,

stock-market-record-all-time-high-sensex-and-lifetime-high-nifty-bank-nifty-support-is-reason-big-news

PTB Business न्यूज़ मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर निफ्टी में ऑलटाइम हाई और सेंसेक्स में भी रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली है। निवेशकों को सुबह जिस निराशा का सामना करना पड़ा था वो अब उत्साह में बदल चुका है। निफ्टी 25,500 के बेहद करीब आ चुका है और सेंसेक्स ने 83,300 का लेवल पार कर लिया है।

.

.

बैंक निफ्टी में 496.05 अंक या 0.95 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 52,684.70 का लेवल देखा जा रहा है। इस समय बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में उछाल है और केवल 3 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट का ट्रेड दिखा रहे हैं। पहले बैंक निफ्टी में 400 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा था और 52630 के लेवल पर ट्रेड बना हुआ था। इसका वेटेज घरेलू शेयर बाजार में ज्यादा है जिसके सपोर्ट से भारतीय शेयर बाजार में नया शिखर बन गया है।

.

.

आज के ट्रेड में नीचे से शानदार रिकवरी देखी गई है और सेंसेक्स-निफ्टी सुबह लाल निशान में खुले थे, लेकिन अब इसमें तेजी लौट आई है। आज देर रात तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों का एलान फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल करेंगे। जैसे कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, देखना बस ये है कि ये कटौती 0.25 परसेंट या 0.50 परसेंट कितनी होती है। इसके चलते जहां ग्लोबल बाजारों में विदेशी निवेशक लगातार सतर्क रुख अपना रहे हैं,

.

.

वहीं भारत के बाजारों में आईटी शेयरों में गिरावट आ चुकी है। हालांकि इसके पीछे एक्सेंचर के वेज बदलाव का मुद्दा ज्यादा प्रमुख कारण माना जा रहा है। BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 469.54 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और बीएसई के 3916 शेयरों के ट्रेड में इस समय 1754 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं 2001 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 161 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

.

.

Latest News