PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

बड़ी ख़बर : SC के CJI चंद्रचूड़ ने आखिर वकील को क्यों लगाई कड़ी फटकार, कहा Yeah, Yeah क्या होता है?

india-supreme-court-cji-chandrachud-reprimanded-the-lawyer

PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली : न्यायालयों में जज और वकीलों के बीच वार्तालाप तो होती रहती है लेकिन एक ऐसा वाकया सुप्रीम कोर्ट से आज सोमवार को सामने आया है जहां पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने एक वकील को बस एक शब्द बोलने पर कड़ी फटकार लगा दी। इसके बाद वकील ने अपनी गलती स्वीकारी और अगली बार दोहराने की बात कही। आज सोमवार को एक मामले में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने

.

.

एक वकील को ‘Yeah’ का शब्द इस्तेमाल करने के लिए जमकर फटकार लगाई। दरअसल सीजीआई को वकील का बार-बार या-या बोलना पसंद नहीं आया। कोर्ट रूम में वकील ने 2018 की एक याचिका का जिक्र किया था, जिसमें पूर्व CJI रंजन गोगोई को प्रतिवादी बनाया गया था। इस पर सुनवाई कर रहे CJI चंद्रचूड़ ने पूछा, “क्या यह अनुच्छेद 32 (मौलिक अधिकारों के उल्लंघन सें संबंधित) की याचिका है? आप एक न्यायाधीश को प्रतिवादी बनाकर जनहित याचिका कैसे दायर कर सकते हैं।

.

.

जवाब में वकील ने कहा, “Yeah, Yeah, CJI रंजन गोगोई।” इस पर CJI ने उन्हें बीच में टोकते हुए बोलने से रोक दिया और जमकर फटकार लगा दी। यहां पर कोर्ट रूम में CJI चंद्रचूड़ ने वकील को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, “यह कोर्ट रूम है, कोई कॉफी शॉप नहीं। ये Yeah, Yeah क्या होता है? मुझे इससे एलर्जी है। आपको इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।” वहीं पर आगे कहा कि, “जस्टिस गोगोई इस कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश थे। आप उनके खिलाफ इस तरह की याचिका दायर नहीं कर सकते और आंतरिक जांच की मांग नहीं कर सकते।

.

.

ऐसे में आपको उनका नाम हटाना होगा।” इस फटकार पर वकील ने माफी मांगते हुए दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात कही। आपको यह भी बता दें कि पूर्व CJI गोगोई ने श्रम कानून के तहत दायर एक याचिका को बिना किसी आधार को खारिज कर दिया था। लेकिन एक बेंच पर याचिका सही पाई गई थी जिसे लेकर वकील ने उन्हें प्रतिवादी बना दिया था। इस मामले पर आज सुनवाई हो रही थी। इस तरह के कई मामले कोर्ट रूम में होते रहते है।

.

.

Latest News