PTB News

Latest news
ATM से कैश निकालना होगा और महंगा, फीस बढ़ाने को लेकर RBI ने क्या कहा, दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पंजाब कांग्रेस नेता पर की छह राउंड फायर, पूर्व विधायक जीरा की बच गई जान गौ-तस्करों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गोली मारने का आदेश किया जारी, मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के महिला सशक्तिकरण सेल द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर अतिथि व्याख्... एचएमवी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव 'विश्व कैंसर डे' मौके सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने दिशा-एन इनीशिएटिव के तहत मनाया बसंत पंचमी पर्व : दिया सस्टेनेबिलिटी का संदे...
Translate

इनोसेंट हार्ट्स में एनुअल स्पोर्ट्स डे’ एटलेटिको : 2024-25 का सफलतापूर्वक आयोजन,

annual-sports-day-atletico-2024-2025-successfully-organized-at-innocent-hearts-jalandhar

.

.

PTB न्यूज़ शिक्षा : इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड ) में एनुअल स्पोर्ट्स डे ‘एटलेटिको :2024-25 का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-स्कूल से लेकर कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों तथा उनके शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। स्पोर्ट्स डे पर विद्यार्थियों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

.

.

इस खेल दिवस में विभिन्न रोमांचक खेल और गतिविधियाँ शामिल थीं जो बच्चों की शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क, खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई थीं। गतिविधियों की इस श्रृंखला में बच्चों ने हर्डल रेस, स्टिक रेस, हूला रेस, बैलेंसिंग रेस, पिक एंड ड्रॉप रेस, बैकवर्ड रेस तथा बैलेंसिंग रिंग रेस खेलों में बड़े जोश व उत्साह से भाग लिया।

.

.

इन खेलों में बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना देखते ही बनती थी। यह आयोजन छोटे बच्चों के लिए शारीरिक कौशल विकसित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, टीमवर्क के बारे में मूल्यवान सीख लेने का एक शानदार अवसर था। विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (सीएसआर डायरेक्टर) ने कहा कि खेल से बच्चों का न केवल शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है

.

.

बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है । जब बच्चे एक टीम में मिलजुलकर खेलते हैं तो उनमें परस्पर प्रेम व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे ज़्यादातर फोन, गैजेट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं जिनके कारण उनका शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। जिसके लिए उनके अंदर खेल भावना विकसित करना अत्यंत अनिवार्य है।

.

Latest News