PTB News

Latest news
मोगा सेक्स स्कैंडल मामला, एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टरों को माननीय अदालत ने सुनाई कितने साल की सजा, एचएमवी में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्क... जालंधर, जिलाधीश के सख्त निर्देशों पर केमिस्ट की दुकान से 2 लाख रूपये की दवाएं की जब्त, FIR दर्ज, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी का महिला के साथ कथित तौर पर Audio हुआ Viral, चिट्टा तस्कर लेडी कांस्टेबल मामला, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी व स्व. सिद्धू मूसेवाला के घर से... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘ए गोल्डन लिगेसी: रोशनझ’ का आयोजन जालंधर, आखिर कौन हैं PPS अधिकारी नरेश डोगरा, जो नहीं हैं किसी भी पहचान के मोहताज, पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, IPS, PPS सहित करीब 162 पुलिस अधिकारीयों के हुए तबादले, 65 DSP भी किये गए... जालंधर के दो ठग Travel Agent भाइयों ने मिलकर मारी PR दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक की पत्नी ने ... SSP जालंधर देहात गुरमीत सिंह का हुआ तबादला, अब किस अधिकारी को सोंपी गई जिम्मेदारी,
Translate

आम आदमी पार्टी के पुराने और वफादार नेता को आखिर कौन कर रहा है बदनाम?

aam-aadmi-party-old-and-loyal-leader-ravinder-bansal-made-the-revelation-by-going-live-on-facebook-jalandhar

रविंदर बांसल ने फ़ेसबुक पर लाइव होकर किया खुलासा,

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 64 में इन दिनों सर्दी के मौसम में भी गर्मीं बनी हुई है। इसके कई कारण सामने आए हैं? पहला कारण तो मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा की रिहाईश? और दूसरा सबसे बड़ा कारण आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी अपनी पहली लिस्ट में घोषित किए गए उम्मीदवार रविंदर बांसल के स्थान पर पूर्व मेयर जगदीश राज राजा को उम्मीदवार बनाना?

.

.

ऐसे में आम आदमी पार्टी के भीतर यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि पार्टी को रविंदर बांसल की टिकट क्यों बदलनी पड़ी, जबकि उनकी मजबूत दावेदारी थी, क्या उनकी टिकट काटी गई है या फिर किसी द्वारा कटवाई गई है। अगर वह कमजोर कैंडिडेट थे तो पहले उनको टिकट दिया ही क्यों गया था? यह एक बड़ा सवाल है जो कि वार्ड नंबर 64 के लोग यानी जनता जनार्दन अब आप के ही बड़े नेताओं से पूछ रही है।

फिलहाल इसका जवाब रविंदर बांसल ने खुद फेसबुक पर लाइव होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए, इन अटकलें को विराम लगाकर दिया है। रविंदर बांसल ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा है कि संगठन का हिस्सा होते हुए पार्टी से उन्होंने टिकट की मांग संवैधानिक अधिकार होने के नाते की थी। इस हक के चलते मैं वार्ड नंबर 64 से टिकट के लिए अपना प्रार्थना पत्र पार्टी को भी दिया था। यही नहीं मेरे इलावा पार्टी के सीनियर नेता व पार्टी के लिए बढ़िया कार्य कर रहे राजकुमार मदान ने भी इसी वार्ड से टिकट की मांग की थी।

.

.

संगठन की तरफ से मेरे पार्टी हित में किए कार्यों को देखते हुए राजकुमार मदान की दावेदारी को खारिज करते हुए मुझे इस पार्टी से पार्टी का उम्मीदवार बना दिया गया। वहीं रविंदर बांसल के अनुसार पूर्व मेयर जगदीश राज राजा के आम आदमी पार्टी के ज्वाइन करते ही, उन्होंने इसी वार्ड से चुनाव लड़ने की मांग ने सभी समीकरणों को हिला कर रख दिया। जगदीश राज राजा की इस मांग को लेकर जब संगठन ने मेरे से (रविंदर बांसल) संपर्क कर राय ली तो

aam-aadmi-party-old-and-loyal-leader-ravinder-bansal-made-the-revelation-by-going-live-on-facebook-jalandhar

मैने एकदम से जगदीश राज राजा का पार्टी में आने का स्वागत करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक कद मुझे बहुत बड़ा है। वह वार्ड से कई बार चुनाव भी लड़ चुके हैं और शहर के पूर्व मेयर भी रहे हैं। ऐसे में उन्हें ही इस वार्ड 64 से पार्टी का उम्मीदवार बनाना दिया जाये। जिसके लिए मुझे मेरी टिकट बदले जाने पर कोई अफसोस नहीं है। रविंदर बांसल ने आगे यह भी कहा कि मैं संगठन की बात का सम्मान करते हुए मुझे दी गई टिकट मैने खुद ही

.

.

बिना कोई एतराज जताये पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की झोली में डाली है। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता या पार्टी कार्यकर्ता संगठन से बड़ा नहीं होता ओर ना ही हो सकता है। मैं कल भी संगठन के साथ था आज भी संगठन के साथ हूं और हमेशा संगठन के साथ रहूंगा। यही नहीं जोभी आम आदमी पार्टी उनकी जिम्मेदारी जब भी कहीं भी लगाएगी तो वह तनदेही के साथ पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका जैसे निभाता आया हूँ। वैसे ही आगे भी निभाता रहूंगा।

.

.

.

Latest News