PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर के पत्रकार रवि गिल सुसाईड केस को लेकर आज माननीय अदालत के सामने पुलिस ने एक साथ पेश किये चारों आरोपी,

all-the-four-accused-will-be-presented-in-the-district-honorable-court-today-jalandhar-suside-case-jalandhar-journalist-ravi-gill-kirti-gill-shubham-gill-sajan-nehwal-police-registers-fir-against-raje

पुलिस की किस दलील पर कितने दिन का मिला आरोपियों का रिमांड, रिमांड के दौरान हो सकते हैं और बड़े खुलासे,

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर के पत्रकार रवि गिल द्वारा बीते दिनों की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी के बाद इस मामले से जुड़े एक आरोपी पत्रकार राजेश कपिल सहित दो आरोपी शुभम गिल व साजन नेहवाल उर्फ़ गोरा को जहां बीते तीन दिन पहले पुलिस ने रिमांड पर लिया था के बाद आज फिर जिला माननीय अदालत रसविन कौर {जेएमआईसी} ड्यूटी मेजीस्ट्रेट में चौथी महिला आरोपी कीर्ति गिल के साथ पेश किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माननीय अदालत परिसर में सख्त पुलिस सिक्योरिटी के बीच में सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पेश की गई दलील और आरोपितों के वकील जिनमें राजेश कपिल के एडवोकेट जतिंदर अरोड़ा, साजन नेहवाल उर्फ़ गोरा के एडवोकेट दर्शन दियाल व कीर्ति गिल व शुभम गिल के एडवोकेट मुख्तियार मोहम्मद की और से दी गई दलीलों के बावजूद माननीय अदालत रसविन कौर {जेएमआईसी} ड्यूटी मेजीस्ट्रेट ने चारों आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।

वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की और यह कहकर चारों आरोपियों का रिमांड माँगा गया है, ताकि मृतक पत्रकार रवि गिल से वसूल किये गए 10 लाख रूपये की रिकवरी हो सके और पुलिस अब दोबारा मिले रिमांड में चारों आरोपियों से यह भी पता करवाएगी की यह रकम उन्होंने अकेले आपस में बांटी है या फिर कुछ और लोग भी इस घटनाक्रम में शामिल थे। फ़िलहाल आपको यह भी बता दें कि पत्रकार रवि गिल के सुसाइड मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को थाना बारादरी की पुलिस ने इससे पहले जेएमआईसी जोशिका सूद की अदालत में पेश किया था।

अदालत ने चारों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। इस मामले में कीर्ति गिल के अनफिट होने की वजह से पुलिस को उसका रिमांड हासिल नहीं हुआ था, जिसके चलते वह अस्पताल में उपचाराधीन थी और उसे अस्पताल में ही अंडर कस्टडी में रखा गया है। आपको यह भी बता दें कि इनमें से एक आरोपी पत्रकार कपिल शर्मा ने इससे पहले यानि गिरफ्तारी से पहले Anticipatory Bail जालंधर शहर के एक प्रसिद्ध क्रिमिनल लॉयर के माध्यम से 19 तारीख यानि 19 अगस्त को लगाई थी जिसे खुद लॉयर ने पत्रकार राजेश कपिल की गिरफ़्तारी की ख़बर मिलते ही वापिस ले लिए था।

फिलहाल अब देखना यह होगा कि चारों आरोपियों से पुलिस मृतक पत्रकार रवि गिल के द्वारा दिए गए 10 लाख रूपये रिमांड के दौरान रिकवर यानि बरामद कर पाती है या फिर नहीं? फ़िलहाल मृतक पत्रकार रवि गिल का परिवार सदमें में है और इन चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग जिला प्रशासन व अपने वकील के माध्यम से जिला माननीय अदालत से कर रहा है, जिनकी वजह से एक नेक दिल इंसान को सुसाईड के लिए मजबूर किया गया। वहीं शहर भर में यह भी चर्चा है कि इन आरोपियों के साथ कुछ और लोग भी इस पुरे घटनाक्रम में आरोपियों के साथ जरूर मौजूद होंगे, जो अब इन आरोपियों के पुलिस को मिले दूसरी बार रिमांड के बाद टेंशन में हैं और शहर छोड़ कर भागने कि फ़िराक में हैं।

Latest News

Latest News