PTB News

Latest news
RBI की बड़ी पहल, ग्राहकों को होगी सुविधा, बैंकिंग के इन शब्दों के जाल से मिलेगी निजात, जालंधर : गर्भवती चिल्लाती रही... बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक कई वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी ग... जालंधर के होटलों में इन लोगों को मिलेगी 25 प्रतिशत तक की छूट, किसने और क्यों किया ऐलान, पंजाब में BJP ने विजय सांपला व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश का पत्ता काटकर इन 3 उम्मीदवारों को चुनाव मै... आम आदमीं पार्टी ने पूर्व विधायक व सीनियर अकाली नेता रहे पवन टीनू सहित 3 MLA को दिया लोकसभा का टिकट, पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान, बंद रहेंगे सभी शिक्षा व सरकारी संस्थान, PYRAMID EASTWOOD महिलाओं के लिए लेकर आया UNLIMITED FOOD & FUN पंजाब, अकाली दल ने की 7 उम्मीदवारों की घोषणा, 6 सीटों पर टकसाली नेता होंगे कैंडिडेट, एजीआई ग्लोबल स्कूल में पारंपरिक तरीके से मनाया गया बैसाखी का त्योहार सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मिल कर मनाया वैसाखी का त्यौहार,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में बारुनी 98.6 % अंक लेकर रही प्रथम : 103 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक किए हासिल,

Baruni of Innocent Hearts got 98.6% in CBSE grade 10 result ; 103 students got more than 90%

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड ने 2022-23 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 24 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 103 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व 209 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन की बारुनी अरोड़ा ने 98.6% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्पित गुप्ता ने 98.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान जबकि अजितेश सोफत 98% प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

लोहारां ब्रांच के चिन्मय अरोड़ा 96.2 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम,हिताक्षी जैन 95.8 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा प्रियांशिका विज 95.4% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। नूरपुर रोड से विवेक मनी 95 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, अर्जुन सिंह ठाकुर 93 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व नवतेज सिंह 92.4 % अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।

कैंट जंडियाला रोड में गुनिका 94 % अंक लेकर प्रथम रही। तृषा अरोड़ा 93 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा सरविंद्र दादरा 92 % अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। ग्रीन मॉडल टाऊन में विभिन्न विषयों में अधिकतम 100 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है – मैथ्स विषय में कुल 9 विद्यार्थी, साइंस में 1, सामाजिक विज्ञान में 3, पंजाबी विषय में 3, मार्केटिंग में 1 व आई. टी. में 5 विद्यार्थी।

प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) कुमारी शालू सहगल (लोहारां), श्रीमती मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड), श्रीमती सोनाली मनोचा (कैंट जंडियाला रोड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Latest News

Latest News