PTB Big न्यूज़ खन्ना : खन्ना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो कारों से नेशनल हाईवे पर 48.50 लाख रुपये कैश बरामद किया है। इन कारों में कुल 4 लोग सवार थे। पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है। आयकर विभाग ने भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि एसआइ जगजीवन राम ने यह रिकवरी नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान की है।
इनमें से एक कार से साढ़े 17 लाख तो दूसरी से 31 लाख बरामद किए गए हैं। कैश लेकर जा रहे लोगों के पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था कि नकदी का स्त्रोत क्या है। दोनों मामलों में डीडीआर दर्ज की गई है। नकदी को गिनने की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। नकदी को सिटी 2 थाना के मालखाने में रखवाया गया है। गाैरतलब है कि शहर में पहले भी कैश बरामद हाेने के कई मामले सामने आ चुके हैं।