PTB Big न्यूज़ अबोहर : आज भाजपा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर पहुंचे जहां पर वर्कर मिलनी कार्यक्रम रखा गया था। सुनील जाखड़ के अबोहर पहुंचने पर वर्करों ने उनका भारी उत्साह के साथ स्वागत किया। बता दें कि जाखड़ भाजपा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अबोहर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान बहुत अधिक गर्मी होने व वर्करों की संख्या अधिक होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील जाखड़ जब स्टेज पर जनता और वर्करों को संबोधन करने के लिए पहुंचे तो अचानक उनकी भाषण के दौरान मंच पर ही तबीयत बिगड़ गई और उन्हें चक्कर आ गए। उनकी हालत को देखते हुए वहां मौजूद वर्करों ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है।