[smartslider3 slider=6][smartslider3 slider=7][smartslider3 slider=8][smartslider3 slider=9][smartslider3 slider=10][smartslider3 slider=11]
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय एक प्राइवेट कंपनी की बस जोकि बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक बरमाणा की ओर जा रहा था / जब दोनों वाहन गासौड़ बटोली के पास पहुंचे तो एक तीखे मोड़ पर दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई / बताया जा रहा है कि बस में 15 से 20 लोग सवार थे, जिनमें 6 लोग घायल हुए हैं और दो को गंभीर हालत के चलते IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है / प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ड्राइवर ओवरटेक कर रहा था, इस दौरान अचानक सामने से ट्रक आ गया और बस ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया / घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है /