PTB Big न्यूज़ दिल्ली : ‘कनाडा में जो भी गलत रास्ते से आते हैं, मैंने हमेशा उन्हें डिपोर्ट करने की बात कही है। हम उन्हें डिपोर्ट करेंगे। यहां आने के बहुत सारे लीगल रास्ते हैं।’ एक बड़े मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में डॉ. रूबी ढल्ला ने यह सब बातें कहीं, आपको यह भी बता दें कि डॉ. रूबी ढल्ला भारतीय मूल की कनाडाई सिटिजन हैं। वह प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर वह जीतीं,
. .तो कनाडा में भारतीय मूल की पहली प्रधानमंत्री होंगी। रूबी ढल्ला भी अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की तरह अवैध प्रवासियों के खिलाफ हैं। वे ऐलान भी कर चुकी हैं, ‘मैं चुनी गई, तो अवैध अप्रवासियों को देश से निकाल बाहर करूंगी।’ रूबी ढल्ला आंत्रप्रेन्योर हैं। तीन बार सांसद रह चुकी हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी से हैं। PM पद के लिए हमारी लिबरल पार्टी के अंदर चुनाव हो रहा है। ये ऐतिहासिक है। कनाडा में रहने वाले लोग भी मेरे चुनाव को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
. .बाकी कैंडिडेट में से कोई ट्रूडो सरकार में एडवाइजर था, कोई मिनिस्टर या सांसद था। मैं सरकार से किसी भी तरह नहीं जुड़ी हूं। मैंने बिजनेस फील्ड में बहुत काम किया है। मेरे पास लीडरशिप का अनुभव है। देश की मौजूदा दिक्कतों को दुरुस्त करने के लिए क्या करना चाहिए, मुझे इसकी पूरी समझ है। इसके लिए मेरे पास प्लान भी है। उम्मीद है कि 9 मार्च को मैं PM पद का चुनाव जीतूंगी और कनाडा की पहली भारतीय मूल की प्रधानमंत्री बनूंगी।
. .