PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

कांग्रेस को सांसद के रूप में चौधरी संतोख की 3 उपलब्धियां बताने की दी चुनौती : डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी

Challenging the Congress to tell the 3 achievements of Chaudhary Santokh as MP Dr Sukhwinder Kumar Sukhi Loksbha Byelection Jalandhar

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : शिरोमणि अकाली दल- बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने आज कहा है कि चौधरी संतोख सिंह , जिनके निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है, के परिवार ने वोट के सभी अधिकार खो दिए हैं, क्योंकि वह लगभग तीस साल से सत्ता में रहने के बावजूद हलके लिए कुछ भी करने में विफल रहे हैं।

नकोदर में बड़ी संख्या में जनसभा को संबोधित करते हुए डाॅ. सुक्खी ने कहा कि चौधरी संतोख सिंह इस हलके से लगातार दो बार चुने जाने के बावजूद कुछ भी करने में नाकाम रहे हैं, मैं कांग्रेस पार्टी को चौधरी संतोख सिंह की हलके लिए किए कार्यों की तीन उपलब्धियां बताने की चुनौती देता हूं। उन्होंने कहा कि यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो मैं स्वीकार करूंगा कि परिवार का इस हलके के वोटों पर अधिकार है।

यह कहते हुए कि उन्होने दस दिनों से अधिक के दौरान हलके का दौरा करते समय पाय कि वहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। उन्होने कहा, ‘‘ चैधरी संतोख को पिछले नौ सालों के दौरान खर्च करने के लिए 50 करोड़ रूपये मिले, लेकिन बुनियादी तौर पर उन्होने ऐसा कुछ भी नही किया , जिससे पता चले कि हलके में कोई सकारात्मक बदलाव किया है’’।

Challenging the Congress to tell the 3 achievements of Chaudhary Santokh as MP Dr Sukhwinder Kumar Sukhi Loksbha Byelection Jalandhar

डाॅ. सुक्खी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह दोनों को विफल करने के लिए भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा, ‘‘ आप पार्टी की सरकार ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जंयती को राजकीय समारोह के रूप में नही मनाया और यहां तक कि उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर करके पूरे अनुसूचित जाति समुदाय का अपमान किया है, जिसमें कहा गया कि

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के पास राज्य कानून अधिकारी की नियुक्ति के लिए आवश्यक बुद्धि नही है’’। उन्होने यह भी उल्लेख किया कि कैसे सरकार ने खटकड़कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शहीद भगत सिंह की तस्वीर को मुख्यमंत्री से बदलकर उनका अपमान किया था। आम आदमी पार्टी को दलित विरोधी बताते हुए डाॅ. सुक्खी ने कहा ,‘‘ सरकार राज्यसभा में सात सीटें खाली होने के बावजूद एक भी दलित उम्मीदवार को नामांकित करने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता हम जानते हैं कि किस तरह बाहरी कारणों से नियुक्ति दी गई’’।

शिअद-बसपा उम्मीदवार ने महिलाओं से कहा कि वह आप पार्टी उम्मीदवार से वोट मांगने से पहले हर वयस्क महिला के खाते में 14000 रूपया जमा करना सुनिश्चित करने का आग्रह करें। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुशील रिंकू ने एक महीने पहले कांग्रेस में रहते हुए यह दावा किया था कि आप पार्टी को अपने किए गए वादे से पीछे नहीं हटना चाहिए’’।

अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह वडाला ने भी जनसभाओं में आप-भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि आप पार्टी की सरकार ने राज्य में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को लाने के लिए केंद्र के साथ मिलीभगत की और फिर सिखों को अलगाववादी के रूप में चित्रित करने के लिए नौजवानों पर एनआईए कानून लगाया गया। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का अपमान करने और अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सिख समुदाय की भावनाओं के खिलाफ जाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की निंदा की।

Latest News

 

Challenging the Congress to tell the 3 achievements of Chaudhary Santokh as MP Dr Sukhwinder Kumar Sukhi Loksbha Byelection Jalandhar

Latest News