PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

पंजाब, इस प्रसिद्ध School की 50 छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने से मचा हड़कंप, इस सोशल साईट पर हुई वायरल,

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की खबरों में इजाफा हो रहा है, ऐसे में अब पंजाब के चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल की 50 से ज्यादा छात्राओं की एक साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं की तस्वीरें Snapchat की वॉल पर अपलोड की गई हैं और इन्हें स्कूल की वेबसाइट से ही डाऊनलोड किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर एडिट किया गया है।

.

.

यह खबर पता चलते ही स्कूली छात्राएं और उनके अभिभावक काफी चिंतित हो गए। उन्होंने इस मामले के SSP चंडीगढ़ को शिकायत दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पता चला है कि उक्त मामला 10 अक्तूबर का है। जब एक छात्रा के पिता उसे छुट्टी के दौरान लेने गए। लड़की परेशान हो गई और रोने लगी। पिता के पूछने पर उसने बताया कि सीनियर्स का एक Snapchat पोर्टल है। उस पोर्टल पर उसके अलावा और भी कई लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की गई हैं।

.

.

इस मामले का पता चलते ही चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने इस Snapchat ID को इंटरनेट से हटा दिया है। वहीं इस गंभीर मसले से स्कूल प्रबंधक ने चुप्पी साधी हुई है। वहीं अभिभावकों का आरोप है कि मामले में स्कूल द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि जिस स्कूल पोर्टल से तस्वीर डाउनलोड की गई है, उस पोर्टल पर अभिभावक, छात्र और स्कूल स्टाफ जुड़ा हुआ हैं और इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।

.

.

फिलहाल SSP चंडीगढ़ ने मामले में जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल के पोर्टल पर फोटो अपलोड करने के लिए किस-किस के पास पवार थी यानि किसको एडमिन बनाया गया था, जिनकों एडमिन बनाया गया था उनके इलावा क्या कोई और सक्श भी इस पोर्टल का एडमिन बन चूका था तो कैसे? यह जवाब तो रोजाना पोर्टल का उपयोग करने वाले एडमिन ही पुलिस को बता सकते हैं?

.

Latest News

.

Latest News