PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

पंजाब के मुख्यमंत्री ने DGP पंजाब व एडिशनल चीफ सेक्टरी की मौजूदगी में बांटे 144 युवाओं को नियुक्ति पत्र, पंजाब पुलिस का बने हिस्सा,

cm bhagwant mann appointment letter newly appointed employee ppbi punjab police bureau of investigation chandigarh municipal bhawan Punjab

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (PPBI) के सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के नवनियुक्त कर्मचारियों को सीएम भगवंत मान नियुक्ति पत्र दिए। चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में आयोजित प्रोग्राम में पंजाब DGP गौरव यादव समेत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी व अन्य मौजूद हैं। CM मान ने नवनियुक्त 144 कर्मचारियों को मेरिट के आधार पर पंजाब पुलिस का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएं दी। पंजाब पुलिस में पहली बार सिविल से भर्ती की गई है।

मान ने कहा कि वर्तमान समय की यह मांग है। उन्होंने कहा कि अपडेट रहने पर ही गैर सामाजिक तत्वों का मुकाबला किया जा सकता है। पंजाब पुलिस देश भर में नंबर-1 स्थान पर आती है। यह तभी संभव है जब पुलिस को सही जानकारी, सही गाइडेंस व अपडेट टेक्नोलॉजी सहयोग करे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में करीब 80 हजार कर्मचारी हैं।

CM भगवंत मान से नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों में प्रियंका, जतिंद्र कुमार, जश्नजोत कौर, दमनप्रीत कौर, प्रियंका मित्तल, मंदीप सिंह, कमल जैन, गुरप्रीत कौर, करनवीर सिंह बत्तरा, सुखदीप कौर, गगनदीप सिंह, दीक्षा, रमन कुमारी, अभिनव गर्ग, भारत जोशी, जतिंदर बीर सिंह, गुरतेज सिंह, गौरी यादव, नवपुनीत कौर, अचरप्रीत भारद्वाज, अनुराग नरूला, जश्नदीप, मिंकल, नैनिका मखीजा और ओंकारप्रीत सिंह शामिल रहे। इनके अलावा अन्यों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए।

cm bhagwant mann appointment letter newly appointed employee ppbi punjab police bureau of investigation chandigarh municipal bhawan Punjab

CM मान ने सभी 144 नवनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि उनका काम पर्दे के पीछे है। क्योंकि फॉरेंसिक टीम में अपराधी को पकड़ने की कई तकनीक आ चुकी हैं। फॉरेंसिक एविडेंस को कोर्ट में काफी बड़ा सबूत माना जाता है। यदि पुलिस को अपडेटिड, नवीन जानकारियों के एक्सपर्ट/फॉरेंसिक ऑफिसर्स व लैब टेक्नीशियन हों तो पंजाब पुलिस की एफिशिएंसीअधिक प्रभावी होगी।

बीते दिनों पंजाब पुलिस ने 2-3 बड़े कामयाब ऑपरेशन किए। बिना किसी पत्थरबाजी या तनाव के ऑपरेशन कामयाब किए गए। ऑपरेशन के आकलन किए कि कहां-कहां सही रहे और किन जगहों पर सुधार की जरूरत है। CM मान ने कहा कि अब 5-6 हजार पेज के चालान हो गए हैं। केसों को कोर्ट में साबित करने के लिए समय लगता है। उन्होंने समूचे पुलिस विभाग को टीम वर्क करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का अग्रणी प्रदेश है। लेकिन बॉर्डर राज्य होने के कारण गैर सामाजित तत्व इसे टारगेट करते हैं।

cm bhagwant mann appointment letter newly appointed employee ppbi punjab police bureau of investigation chandigarh municipal bhawan Punjab

उन्होंने कहा कि यदि पंजाब खुशहाल होगा तो पूरा देश खुशहाल हो जाएगा, इस कारण पंजाब को टारगेट किया जाता है। CM मान ने कहा कि पुलिसकर्मियों के जन्मदिवस पर DGP और मेरे साइन किया बधाई लेटर दिया जा रहा है। इसका कारण यह है कि पुलिसकर्मियों को सामाजिक होने का मौका देना जरूरी है। यदि जबरन नौकरी करवाई जाएं तो पारिवारिक समस्याएं आने पर डिप्रेशन में चले जाएंगे और गलत कदम उठाएंगे। मान ने कहा कि पुलिस को रिलेक्स रहने की जरूरत है, ताकि अधिक अच्छा काम कर सकें।

पंजाब में AAP की मान सरकार अब तक प्रदेश के 29,237 युवाओं को नौकरियां दे चुकी है। बीती 17 मई को कैबिनेट मीटिंग में आबकारी विभाग में नए पदों के सृजन का फैसला भी लिया गया है। आबकारी विभाग को हुए मुनाफे और काम बढ़ने के चलते 18 नए पद मंजूर किए गए हैं। पंजाब सरकार ने जालंधर में हुई कैबिनेट मीटिंग में माल पटवारी के ट्रेनिंग की समयावधि डेढ़ साल से एक साल करने और ट्रेनिंग की समयावधि को प्रोबेशन पीरियड में गिने जाने का फैसला भी किया है। इससे पहले माल पटवारी की ट्रेनिंग के समय को प्रोबेशन पीरियड में नहीं गिना जाता था।

Latest News

Latest News