(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ सोनीपत : सोनीपत जिले में स्थित खरखौदा इलाके में पड़ते प्रताप स्कूल के बाहर उस समय सनसनी फेल गई जब मोटरसाईकल पर सवार होकर आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक क्रिकेट कोच पर गोलियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी /
[smartslider3 slider=6]
जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावर ने क्रिकेट कोच पर लगातार 5-6 गोलियां दागी जिससे मौके पर ही कोच की मोत हो गई / मृतक कोच की पहचान सुमित के रूप में हुई है / मृतक रोहतक के सुनारिया इलाके का रहने वाला था /
[smartslider3 slider=7]
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कारवाही शुरूकर दी है / इस घटना के बाद से इलाके में फेल गई है सनसनी……/