PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ती छोटी बारादरी में आज उस समय सनसनी फैल गई / जब कैंब्रिज स्कूल के पास स्थित क्वार्टर में रहने वाले बजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात हमलावर ने बेरहमी के साथ हत्या कर दी /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बजुर्ग व्यक्ति की पहचान ललन कुमार उम्र करीब (60) वर्ष जोकि लेबर कालोनी में रहता था के रूप में हुई है / बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जब काम से घर लौटा था ऊपर रहने वालों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था और हो सकता है कि इसी दौरान किसी ने उक्त मृतक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया हो /
फ़िलहाल घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची व मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है / वहीं पुलिस का कहना है कि जिस युवक पर शक है उसे राउंडअप कर लिया गया है व आगे की जाँच की जा रही है /