PTB Sad न्यूज़ राजस्थान : राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमण अब भयानक रुप में नजर आता दिखाई दे रहा है / कोरोना के नए वैरिएंट ने यहां 75 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है / यह बुजुर्ग उदयपुर का रहने वाला था /
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा था / उनकी एक दिन पहले ही Corona रिपोर्ट निगेटिव आई थी / 15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था /
उसकी जब तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई तो उनकी कोरोना की जांच करवाई गई, जिसमें वह कोविड-19 से पॉजिटव गए थे / इसके बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया / इसमें उनके ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी, हालांकि बाद में उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी निगेटिव हो गई थी /
ऐसे में बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेंशन में डाल दिया है / भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले सामने आने से देश में इस स्वरूप के मरीजों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है / आंकड़ों के अनुसार, अभी तक ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं जिनमें से 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं /