.
.
Deeksharambh” organised at HMV College for women
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर-1 की छात्राओं के लिए प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में यूजीसी द्वारा निर्देशित इंडक्शन प्रोग्राम ‘दीक्षारंभ’ का आयोजन किया गया / इस दौरान छात्राओं को कालेज के हर हिस्से से रूबरू करवाया गया ताकि वह कालेज में मौजूद हर सुविधा को जान सकें /
.
.
इस प्रोग्राम के पहले दिन छात्राओं ने लाइब्रेरी विजिट की और लाइब्रेरी के स्टाफ द्वारा छात्राओं को लाइब्रेरी से जुड़े हर पहलू से अवगत करवाया गया / इस मौके पर प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं का स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की /
.
.
इस अवसर पर डॉ. कंवलदीप (डीन अकादमिक), डॉ. एकता खोसला, डॉ. नीलम शर्मा व डॉ. आशमीन (प्रोग्राम कोआर्डिनेटर), श्रीमती नवरूप, श्रीमती ममता, ड़ॉ. ज्योति गोगिया, श्रीमती सलोनी शर्मा, श्रीमती नीता मलिक और अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद थे /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Deeksharambh” organised at HMV College for women