PTB Crime न्यूज़ फरीदकोट : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज उस समय सनसनी फैल गई। जब बेअदबी के मामले में नामजद आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की दिनदिहाड़े गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी और भागने में कामयाब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। जब सुबह फरीदकोट में प्रदीप सिंह जब अपनी दुकान खोल रहा था, तभी दो मोटरसाइकलों पर सवार 5 लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई गोलियां लगने से प्रदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई। फायरिंग में उसके गनमैन और एक अन्य दुकानदार को भी गोलियां लगी हैं।
यह पूरी घटना पास ही में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रदीप सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल कोटकपुरा भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की सुचना मिलते ही आईजी प्रदीप कुमार यादव और फरीदकोट के एसएसपी स. राजपाल सिंह संधू ने घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि सुरक्षा कर्मी के होते हुए भी दिन-दिहाड़े हुए इस मर्डर के बाद पंजाब सरकार व मौजूदा पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं, कि आखिर क्यों सुरक्षा व्यवस्था पंजाब में चरमरा चुकी है।