PTB Big Shocking न्यूज़ हिमाचल / मंडी (सीनियर रिपोर्टर) रेखा ठाकुर : पिज्जा के लिए मशहूर डोमिनोज के ही कर्मचारी ने रेस्टोरेंट में वॉशरूप में कैमरा लगाया था, लेकिन एक युवक ने इस मोबाइल फोन कैमरा को पकड़ लिया / फिलहाल आरोपी कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है / मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी का है / बता दें कि रेस्टोंरेट में महिला और पुरुष के लिए एक ही वॉशरूम है /
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से आया एक युवक अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खाने के लिए रेस्टोरेंट में गया / जब वह वॉशरूम गया तो उसने देखा कि एग्जॉस्ट फैन के पास एक मोबाइल फोन रखा हुआ था और उस पर वीडियो रिकार्डिंग हो रही थी / उसने इस बारे में अपने दोस्त को बताया और इतने में डोमिनोज का देवी सिंह नामक कर्मचारी आया और फोन को वहां से ले जाने की कोशिश करने लगा /
युवकों ने चैक करने पर पाया कि यह फोन वॉशरूम की रिकार्डिंग करने के लिए यहां रखा हुआ था / इन्होंने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी / पुलिस चौकी शहरी मंडी से हैड कांस्टेबल श्याम लाल ने मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की और डोमिनोज के कर्मचारी देवी सिंह को हिरासत में ले लिया / फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है /