PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह-सुबह आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने दो स्थानों पर अपना सर्च अभियान अचानक शुरू कर दिया। Income Tax की टीम ने सुबह-सुबह शहर के एक नामी उद्योगपति व मीडिया से संबंधित और उसके खासमखास सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के नेता जोकि इन दिनों के घरों और दफ्तरों में दस्तक दी है।
दोनों के घरों और दफ्तरों में पहुंचने के बाद Income Tax के अधिकारियों ने घरों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पता चला है कि दोनों नेताओं के खाते और बिजनेस का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
जिस आम आदमी पार्टी के नेता के घर और ज्योति चौक, टैगोर नगर के पास स्थित दफ्तर-घर में Income Tax के अधिकारियों ने सर्च अभियान चलाया है उसके दिल्ली में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ सीधे संबंध हैं।
इसी बीच यह भी पता चला है कि Income Tax के अधिकारियों की टीमों जिन्होंने जालंधर में सर्च अभियान चलाया है वह लुधियाना और श्रीनगर से आई हैं। स्थानीय स्तर पर किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना तक नहीं है। केंद्रीय एजेंसी सर्च अभियान चलाने के लिए अपने साथ पंजाब पुलिस को लाने की बजाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को साथ लेकर आई है। अब देखना यह होगा की इनकम टेक्स विभाग द्वारा की जा रही इस रेड में अधिकारीयों को कुछ हाथ लगता है या फिर वह पहले की भांति खाली हाथ लोटती हैं।