PTB News

Latest news
एच.एम.वी. मेें अन्तर्राष्ट्रीय पाई ( π) दिवस का आयोजन Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने...
Translate

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं Eye Flue के केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory, कैसे करें बचाव,

eye-flue-cases-on-the-rise-in-india

PTB Heath न्यूज़ जालंधर : कुछ दिन से बारिश और मौसम की वजह से आई फ्लू कंजेक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देख हैल्थ डिपार्टमेंट ने एहतियात के तौर पर एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं, पी.जी.आई. एडवांस आई सेंटर के एच.ओ.डी. डा. एस. एस. पांडव की मानें तो 3 दिन में वायरल के केस बढ़े हैं। बुधवार को ओ. पी. डी. में आई फ्लू के 50 केस आए। डॉक्टर्स की मानें तो हर सीजन में केस देखे जाते हैं। 5 दिन में वायरल ठीक हो जाता है।

डॉक्टर्स के मुताबिक तेज गर्मी के बाद बारिश से मौसम में तेजी से बदलाव आता है। हवा के साथ प्रदूषण और नमी से फंगल इन्फैक्शन की समस्याएं पैदा होती हैं सबसे ज्यादा आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं। फंगल इन्फैक्शन बढ़ने से आंखों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। आई फ्लू होने पर जलन, दर्द और लालपन जैसी परेशानी होती है, जिसका कारण एलर्जिक रिएक्शन है। ज्यादातर शुरूआत एक -आंख से होती हैं, कुछ समय बाद दूसरी मैं आ जाती है। फ्लू आमतौर पर अपने-आप ठीक हो जाता है, लेकिन आंखों को साफ रखना बहुत जरूरी है।

आई फ्लू के लक्षण और बचाव :—

आंखें लाल और जलन होना। चुभन और सूजन आना
पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होना।
खुजली होना और पानी आना।
बार-बार आंखों को न छुएं और साफ पानी से धोते रहें।
साफ करने के लिए टिश्यू पेपर।

या साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।
मरीज से आई कॉन्टैक्ट न बनाएं।
टी. वी. मोबाइल से दूरी बनाए।
आंखों पर काला चस्मा पहनें।
डॉक्टर के पास जरूर जाएं।

Latest News

Latest News