PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : आखिरकार जालंधर के लतीफपुरा में बीते दिनों बेघर हुए लोगों का हाल पूछने के लिए बीजेपी के नेता भी आज पहुंच गए / इस दौरान केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे / इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया व पूर्व संसदीय सचिव रहे के डी भंडारी भी मौजूद थे / लोगों ने केंद्रीय मंत्री के साथ अपना दुख साझा किया और
बताया कि वह किन हालातों से वह इस समय गुजर रहे हैं और ऐसे में जब दिसंबर महीने के अंत में भारी कोहरा पड़ता है और इस कोहरे के वजह से बढ़ती ठंड से उनके बच्चे और बजुर्ग बीमार हो रहे हैं / वहीं, लोगों को इस हाल में देखते हुए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि उन्हें यहां पहुंचकर बेहद दुःख हुआ है / कड़ाके की ठंड में लोग टेंट में सोने के लिए मजबूर हैं /
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार को इन लोगों को बेघर करने से पहले अस्थाई रूप से इनके घरों का इंतजाम करना चाहिए था, फिर जाकर वजह इस तरह कि करवाई करते / आपको यह भी बता दें 9 दिसंबर को हाईकोर्ट के आदेशों के बाद लतीफपुरा में 75 साल से अवैध रूप से बने घर गिरा दिए गए थे, जिसके बाद से वह लोग सड़क पर टेंट में रहने के लिए मजबूर हैं / यह टेंट भी किसी और ने नहीं बल्कि खालसा AID की टीम द्वारा दिए गए हैं जिनमें वजह रहकर अपना गुजरा करने को मजबूर हैं /
आपको यह भी बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा की गई इस करवाई की वजह से आम जनता से लेकर विरोधी पार्टियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है / जिसको देखते हुए आप पार्टी के सेंट्रल हल्के व वेस्ट के विधयकों ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को साथ लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लतीफपुर निवासियों के साथ हुई इस घटना पर जहां खेद प्रकट किया वहीं इन लोगों को जल्द ही पक्के फ्लेट देने का आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक न तो यह विधायक इनका हाल चाल जानने के लिए उक्त स्थान पर पहुंचे और ना ही किसी टीम को भेजा /