PTB News

Latest news
ਜਲੰਧਰ ਤੋਂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਯੁਵਾ ਨੇਤਾ ਅਮਿਤ ਮੇਨੀਂ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਜਿੱਮੇਦਾਰੀ, RBI की बड़ी पहल, ग्राहकों को होगी सुविधा, बैंकिंग के इन शब्दों के जाल से मिलेगी निजात, जालंधर : गर्भवती चिल्लाती रही... बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक कई वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी ग... जालंधर के होटलों में इन लोगों को मिलेगी 25 प्रतिशत तक की छूट, किसने और क्यों किया ऐलान, पंजाब में BJP ने विजय सांपला व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश का पत्ता काटकर इन 3 उम्मीदवारों को चुनाव मै... आम आदमीं पार्टी ने पूर्व विधायक व सीनियर अकाली नेता रहे पवन टीनू सहित 3 MLA को दिया लोकसभा का टिकट, पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान, बंद रहेंगे सभी शिक्षा व सरकारी संस्थान, PYRAMID EASTWOOD महिलाओं के लिए लेकर आया UNLIMITED FOOD & FUN पंजाब, अकाली दल ने की 7 उम्मीदवारों की घोषणा, 6 सीटों पर टकसाली नेता होंगे कैंडिडेट, एजीआई ग्लोबल स्कूल में पारंपरिक तरीके से मनाया गया बैसाखी का त्योहार
Translate

DAV फिजियोथेरेपी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का किया गया भव्य आयोजन,

Freshers party organized at DAV Institute of Physiotherapy & Rehabilitation Jalandhar Punjab

PTB News शिक्षा : किसी भी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका हर छात्र अपने प्रवेश के समय से ही बेसब्री के साथ इंतजार करता है। 26 नवंबर, 2022 BPT प्रथम वर्ष डीएवी आईपीटीआर के हर फ्रेशर के जीवन का यादगार दिन था। फ्रेशर डे कुछ हँसी और खुशी के साथ, संगीत और उत्साह से भरा हुआ था। फ्रेशर पार्टी के लिए बॉलीवुड का ड्रेस कोड भी काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह उत्सव 26 नवंबर को ठीक 11 बजे DAVIET के प्रांगण में शुरू हुआ। इस दौरान एंकर डॉ. मणिका और डॉ. स्वाति सभी गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखाई दिए और इस दौरान DAV के जूरी सदस्य भी समारोह में मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान श्री आर के गुप्ता और एम के कुंदनलाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके बाद डीएवी गान के साथ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ज्योति प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के कुछ बेहतरीन नृत्कियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद सभी फ्रेशर्स अपने छिपे हुए टैलेंट के लिए मंच पर आए और एक-एक कर रैंप वॉक किया।

दूसरे दौर का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। इसके बाद दो नृत्य दलों ने प्रदर्शन किया जो जूरी सदस्यों को परिणाम तय करने के लिए पर्याप्त रहा। डांस परफॉर्मेंस काफी रोमांचक रहा। ज्यूरी ने कुछ दिमाग घुमा देने वाले सवाल पूछे और उनमें से कुछ बहुत अच्छी तरह से उन्हें हल करने में सक्षम थे। यह प्रश्न उत्तर का दौर दो बार हुआ।

इसके बाद फाइनल स्टेज था, जिसका सभी कंटेस्टेंट रिजल्ट जानने के लिए बेस्ब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। इस कार्यक्रम के विजेताओं का जैसे ही घोषित हुआ हर तरफ तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी। इनमें जो विजेता विद्यार्थी थे, उनमें मिस्टर फ्रेशर – हेमंत शर्मा, मिस फ्रेशर – रिया व अन्य थे, सुश्री पोशाक में शिवानी, श्री वेश – हरित सच्चर, सुश्री मुस्कान – गुरनीत कौर, मिस्टर हैंडसम – करण वीर आदि शामिल थे।

सभी पुरस्कार ज्यूरी सदस्यों द्वारा संबंधित छात्रों को उपहार व ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया। अंत: में सभी आये हुए ज्यूरी सदस्यों व मौजूद छात्रों का धन्यवाद करते हुए DAV Institute of Physiotherapy & Rehabilitation जालंधर के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान का उदेश्य विद्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने व उनके टेलेंट को उभारकर उनको एक नए सफर पर ले जाना है। इस कार्यक्रम को एटमिनाइटिस थीम और उनके उत्कृष्ट फोटोग्राफी कौशल द्वारा कवर किया गया, ताकि यह विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल बन सके।

Latest News

Latest News