gangster bambiha group claims again we killed but innocents are being framed the police are neither getting the killers nor the reason for it Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ जालंधर : कुछ दिन पहले जालंधर शहर में रविवार के दिन शाम के समय अंधाधुंध गोलियां चलाकर पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की हत्या किये जाने के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है / ऐसे में 3 दिन में दूसरी बार गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के ग्रुप ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी एक बार फिर से लेते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर नई पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया है /
. .इस दौरान पोस्ट में यह भी लिखा गया है कत्ल हमने किया, लेकिन पुलिस बेकसूर लड़कों को फंसा रही है / उन्होंने पुलिस को वर्दी का फर्ज निभाने की नसीहत तक दे डाली / उधर, कमिश्नरेट पुलिस इस मामले को सुलझाने में अभी तक फेल रही है / हत्या के इतने दिन बाद भी पुलिस को न तो डिप्टी के हत्यारे मिल रहे हैं और न पुलिस इसकी वजह बता सकी है / लेकिन बीच-बीच में पुलिस के सीनियर अधिकारी एक वीडियो डालकर दावा कर रहे हैं कि वह इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं, लेकिन हकीकत यह है कि जालंधर के कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर शहर में नहीं हैं और सीनियर अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे /
..
इस दौरान पोस्ट डालते समय यह भी लिखा गया है कि यह पोस्ट हम दोबारा लिख रहे हैं कि डिप्टी कत्लकांड की जिम्मेदारी हमने हवा में नहीं ली थी / यह पोस्ट डालने का कारण यह है कि पुलिस बिना किसी बात के बेकसूर लड़कों को उठाकर इस केस से जाेड़ रही है / इस वजह से हमें जिम्मेदारी लेनी पड़ी / यह कत्ल हमारे भाई पुनीत ने किया है / कत्ल क्यों किया गया, इसके बारे में पहली पोस्ट में हम बता चुके हैं / हमारी पुलिस को हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपनी वर्दी का फर्ज निभाओ / जो केस बनता है, वो हम पर बनता है, किसी मां के बेकसूर बच्चे को फंसाने की कोशिश न की जाए /
. .आपको यह भी बता दें कि पहली पोस्ट में दविंदर बंबीहा ग्रुप ने दावा किया था कि डिप्टी कत्लकांड को उन्होंने अंजाम दिया / उन्होंने वजह बताई कि डिप्टी उनके खिलाफ चलता था / उनकी खबरें विरोधियों को देता था / उन्होंने डिप्टी को समझाया था लेकिन वो कहता था कि जो तुमसे होता है कर लो और जो मुझसे होगा, कर लूंगा / इसके बाद बंबीहा ग्रुप के पुनीत ने उसकी हत्या कर दी, हालांकि पुलिस ने इस पोस्ट को फेक करार देते हुए कहा था कि जांच भटकाने के लिए यह हरकत की गई है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
gangster bambiha group claims again we killed but innocents are being framed the police are neither getting the killers nor the reason for it Jalandhar