PTB News

Latest news
थाने में हुआ जोरदार धमाका, 9 की हुई मौतें, 32 लोग हुए घायल, मूंगफली समझकर खा गए जहरीले बीज, 30 बच्चों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती, 10 की हालत गंभीर, पंजाब के मुख्यमंत्री ने SSP के खिलाफ की सख्त करवाई, किया सस्पेंड, जाने मामला, दिल्ली ब्लास्ट मामले में पंजाब से डाॅक्टर को किया काबू, अल फलाह विश्वविद्यालय से निकले संबंध, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बाल दिवस, एचएमवी में प्राचार्या डॉ. एकता खोसला के स्वागत हेतु अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਗੁਰੁ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਯੁਵਕ ਮੇਲੇ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ, इनोसेंट हार्ट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल-दिवस समारोह, वासल एजुकेशन के तत्वावधान में आईवी वर्ल्ड स्कूल ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया बाल दिवस, Tarn Taran ByPoll, आम आदमी पार्टी के हरमीत संधू की हुई प्रचंड जीत, कांग्रेस-भाजपा की हुई जमानत जब्त,
Translate

जालंधर, BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी निकला 19 साल का बेल्डिंग वाला,

granade-blast-case-jalandhar-bjp-leader-manoranjan-kalia-house-key-accused-saidul-ameen-arrest-in-delhi

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर/दिल्ली : पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमले के मामले पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली से सईदुल अमीन को गिरफ़्तार किया, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। सईदुल अमीन बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7-8 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात को हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है। दिल्ली के जसोला इलाके से अमीन को गिरफ्तार किया गया।

.

.

इस हमले में पंजाब पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने मुख्य आरोपी को लॉजिस्टिक मदद दी थी। हमले से जुड़े हैंडलर्स, फाइनेंसरों और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस की मदद की थी। अमीन 19 साल का है अमरोहा का रहने वाला है, जहां वह बेल्डिंग का काम करता है। अधिकारियों ने बताया कि अमीन रेडिक्लाइज है और आतंकवाद से उसके कनेक्शन को लेकर जांच जारी है।

.

.

पाकिस्तान और दूसरे देशों में मौजूद इस घटना के मास्टरमाइंड और पकड़े गए आरोपियों से सोशल मीडिया के जरिये अमीन जुड़ा था। पहले आमीन को पैसे का लालच दिया गया, फिर उसे ग्रेनेड फेकने का टास्क मिला। अमीन को ग्रेनेड पंजाब में मिला था। इस घटना के हैंडलर्स के जरिये 2 से तीन दिन रुका और ग्रेनेड फेंकने के बाद अमरोहा वापस आ गया। अमीन ने खुद हैंड ग्रेनेड बीजेपी नेता के घर फेंका था। करीब 4 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिये ये घटना के मास्टरमाइंडों से जुड़ा हुआ था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक आरोपी जीशान अख्तर यूरोप में छुपा हुआ है।

.

.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हथियार मुहैया करने वाला जीशान अख्तर यूरोप पहुंच गया है, जो बीजेपी नेता के घर हुए हमले का एक मास्टरमाइंड भी है। यूरोप में मौजूद घटना का एक मास्टरमाइंड जीशान अख्तर से अमीन इंस्ट्राग्राम के जरिये जुड़ा था। जीशान अख्तर बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में भी वांटेड एक आरोपी है। जीशान अख़्तर इंस्ट्राग्राम के जरिये अमीन को हैंड ग्रेनेड फेंकने के वीडियो भेजता था जिससे उसे ट्रेनिंग मिली। फिर 50 हजार रुपए भी जीशान ने पंजाब में अमीन को दिलवाए और फिर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। जीशान अख्तर इसके पहले अज़रबैजान में भी छुपा हुआ था।

Latest News