PTB News “हेल्थ” : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धन्वंतरि वैद्य मंडल होशियारपुर में श्री धन्वंतरि भगवान का जन्म उत्सव बहुत हर्ष उल्लास के साथ सूद भवन होशियारपुर में प्रधान वैद्य सुमन सूद की अध्यक्षता में मनाया गया /
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिध हकीम तिलक राज कपूर जी को समर्पित उन्ही के नाम से दिए जाने वाला अवार्ड – हकीम तिलक राज कपूर गोल्डन अवार्ड रहा / यह अवार्ड दसुआ के बहुत ही वरिष्ठ वैद्य पुरशोतम लाल शर्मा को होशियारपुर से विधायक शाम सुंदर अरोड़ा ST Group के चेयरमैन डॉ. हरीष कपूर, S.T Hospital & Test Tube Baby Centre Jalandhar के डॉ. आशीष कपूर, हाकिम तिलक राज कपूर के डॉ. नवनीत कपूर,
Thrill & Ride Water Park के अर्पित कपूर पूर्व सांसद कमल चौधरी, कांग्रेस पार्टी के ज़िला प्रधान कुलदीप नंदा, वैद्य सुमन सूद एवं तिलक राज गुप्ता द्वारा दिया गया / इस अवसर वैद्य वीर प्रकाश, डॉक्टर बलविंदर वालिया, वैद्य राम जी, वैद्य दीपक ठाकुर, वैद्य धरमिंदर, वैद्य निरंजन दास, इंदरजीत कौर, वैद्य हरविंदर सिंह एवं कई धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक हस्तियाँ भी मौजूद थी /