PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

CM नायाब सिंह सैनी ने की लोगों से एकजुट होने की अपील, ‘गाय की तस्करी करने वाले को लेकर भी कही बड़ी बात,

haryana-cm-nayab-singh-saini-said-make-strict-laws-to-protect-cows-panchkula

.

PTB Big न्यूज़ हरियाणा : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने सोमवार (5 अगस्त) को पंचकूला में आयोजित गौ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आदिकाल से गाय पूजनीय हैं। इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है। देवताओं और असुरों के किए समुद्र मंथन में निकले 14 रत्नों में एक कामधेनु गाय भी है। गाय का किसी न किसी रूप में धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलता है। वेदों में भी इसका वर्णन मिलता है।

.

.

सीएम सैनी ने आगे कहा कि डायबिटीज की बीमारी में इलाज के लिए गाय दूध अत्यंत लाभकारी है. गाय का गोबर भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार बड़ा उपयोगी माना गया है। गाय किसानों की आजीविका का मुख्य साधन भी है। उन्होंने कहा कि बदलते समय में समाज की सोच में बदलाव आया है। गाय माता उपेक्षित होकर गली-गली में भटकने को मजबूर हो गई हैं. गौ माता के सम्मान में फिर से एकजुट होने की जरूरत है।

.

.

मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि गौ सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कड़े कानून बनाए हैं। गौ हत्या करने वाले पर 10 साल की कैद के साथ एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया। गौ तस्करी करने वाले अपराधियों को सात साल कैद और 70 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया।सीएम सैनी ने कहा कि साल 2014 में जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो बीजेपी सरकार ने हरियाणा गोवंश संरक्षण और गौ संवर्धन अधिनियम, 2015 लागू किया।

.

.

इससे पहले सोमवार को मंत्रिमंडल ने 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके तहत अब एक लाख 80 हजार रुपये तक आय वाले भूमिहीन ग्रामीण परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे।

.

Latest News