PTB Big न्यूज़ करनाल : हरियाणा में करनाल के कोहंड गांव का युवक मोहित कल्याण 57 लाख की ठगी का शिकार हुआ है। 41 लाख लेकर एजेंट ने डंकी के रास्ते युवक को अमेरिका भेज दिया। बाद में वह 3 महीने अमेरिका की जेल में रहा। युवक के पिता ने अपने बेटे को अमेरिका की जेल से निकलवाने व भारत लाने में 16 लाख रुपए खर्च करने पड़े।
.अब जब एजेंट से परिवार रुपए वापस मांग रहा है तो उन्हें जान मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार पिछले 1 माह से पुलिस की पास गुहार लगा रहा है लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित युवक मोहित कल्याण के पिता सुरेश ने बताया कि वह अपने बेटे को अमेरिका भेजना चाहता था। जिसके चलते उसके रिश्तेदार ने एक एजेंट से मिलवाया जो कैथल के पूंडरी कस्बे का रहने वाला है और जिसकी मंडी में आढ़ती की दुकान भी है।
.एजेंट ने उसे आश्वासन दिया कि आपके बेटे को एक नंबर में अमेरिका भेज दूंगा। इसके लिए 41 लाख रुपए देने होगें। एजेंट की बातों में आकर उसने बेटे मोहित के डॉक्यूमेंट आरोपी को दे दिए। जिसके बाद आरोपी ने उन्हें कहा कि आप बेटे के जाने की तैयारी शुरू कर दो।
.सुरेश ने बताया कि एजेंट की यह बात सुनकर पूरा परिवार भी खुश था कि उनका बेटा अमेरिका में काम करेगा और हमारे दिन बदल जाएंगे, लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था। आरोपी ने मई माह में मोहित को दिल्ली से अमेरिका के लिए फ्लाइट में बैठाया था, लेकिन फ्लाइट सीधे अमेरिका नहीं गई। एक महीने तक मोहित कोरिया में एयरपोर्ट पर ही फंसा रहा।
.जहां न तो रहने की सुविधा थी और न ही खाने की। वह फास्ट फूड खाकर ही दिन काट रहा था। मोहित ने उसे कॉल किया तो उसकी कहानी सुनने के बाद एजेंट को कहा गया था कि उसके बेटे को वापस लाया जाए, लेकिन एजेंट ने मोहित को जान से मारने की धमकी दी। लेकिन जैसे तैसे के आरोपी ने उनके बेटे को अमेरिका भेज दिया।
.अमेरिका जाते ही अमेरिकन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तीन महीने तक उसे जेल में बंद रखा। जब एजेंट से बात की गई तो उसने बताया कि वह उसके बेटे को निकलवा देगें। उसके लिए वकील को 10 लाख रुपए देने होगें। जिसके बाद उसने 10 लाख रुपए भी एजेंट को दे दिए। किसी तरह उसका बेटा बाहर तो आ गया लेकिन उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।
.सुरेश ने बताया कि उसने अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए ब्याज पर पैसा उठाया था और करीब पांच लाख रुपए वह ब्याज के भी दे चुका है। आरोपी ने इस दौरान उनसे 57 लाख रुपए की धोखधड़ी की है। लेकिन अब उनकी न तो पुलिस सुन रही है और न ही कोई अधिकारी।
.वहीं मोहित ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह दिल्ली से फ्लाइट में बैठा और उसे पहले कतर ले गए। फिर बैंकॉक, लाओस और कंबोडिया के बाद साउथ कोरिया में एक महीने रहा। वहां से सेल्वाडोर की टिकट दी गई। आगे उसे गाड़ियों में ही ले गए। अलग अलग देशों के कई युवक उसके साथ थे।
.बॉर्डर क्रॉस करने के बाद अमेरिका के जंगलों में भी पहुंचे, 15 किलोमीटर तक चले होंगे, फिर पुलिस ने पकड़ लिए और तीन महीने तक जेल में डाले रखा। जेल में कोई मारपीट की गई। खाना ढंग से नहीं देते थे। अब पीड़ित परिवार की मांग है आरोपी के खिलाफ सख्त सख्त से कार्रवाई की जाए व जो पैसे एजेंट से ठगे है वो पैसे वापस दिए जाए।