.
.
himachal pradesh mandi women beats two men in mandi bus stand video goes viral
(पढ़ें और देखें सिर्फ पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Shocking न्यूज़ हिमाचल प्रदेश / मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी बस स्टैंड पर एक महिला ने दो पुरुषों की धुनाई कर दी / बस स्टैंड पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया / अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो कब का है और किसने इसे बनाया है / इसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है, न तो बस अड्डा प्रबंधन और पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी है /
.
.
वायरल वीडियो में महिला बारी-बारी से दो पुरुषों से थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ रही है / जिस पर एक पुरूष कह रहा है कि मैंने क्या किया? वीडियो के ऑडियो से प्रतीत हो रहा है कि दोनों पुरुष महिला का पीछा कर रहे थे / महिला ने हिम्मत दिखाते हुए रास्ते में चुपचाप चली रही, लेकिन मंडी बस स्टैंड में पहुंचते ही उक्त पुरुषों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पीछा करने का कारण जानना चाहा /
.
वीडियो में महिला चिल्ला रही कि मेरे पीछे क्यों दौड़ रहे हो? इस बीच एक व्यक्ति महिला को थाने का नंबर मिलाने की बात भी कह रहा है / इस हंगामे के चलते बस स्टैंड में जाम लग गया / थप्पड़ पड़ने पर वीडियो में एक पुरुष महिला से कह रहा है कि सभी लोग देख रहे हैं / मौके पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा थाने का नंबर मिलाने की बात पर उक्त पुरुष कहता है कि यह मेरी पत्नी है, लेकिन महिला इस बात को सिरे से खारिज कर देती है /
.
वीडियो में महिला के अधिक भड़कने पर दोनों पुरुष मौके से फरार हो गए / इस वीडियो में महिला की हिम्मत की सभी सराहना कर रहे हैं, हालांकि, यह भी साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला व पुरुष आपस में जानते थे या नहीं, एसएचओ सदर विनोद ठाकुर ने बताया कि इस तरह का कोई मामला सदर थाना में रिपोर्ट नहीं हुआ है / यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
himachal pradesh mandi women beats two men in mandi bus stand video goes viral