PTB News शिक्षा : हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। सहारा साइकेट्री एंड डी-एडिक्शन अस्पताल, भोगपुर की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सुश्री कोमलदीप बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी।
विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। सुश्री कोमलदीप ने संज्ञानात्मक व्यवहार की व्याख्या की तथा कहा कि सीबीटी की सहायता से व्यवहार तथा भावनाओं के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद मिलती है। सुश्री कोमलदीप ने संज्ञानात्मक व्यवहार के विभिन्न कारकों पर बात की। उन्होंने थेरेपी के लक्ष्यों पर व्याख्या की।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने व्यावहारिक स्क्रीनिंग के महत्त्व पर बात की तथा कहा कि सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है। रिसोर्स पर्सन ने विभिन्न केसों पर भी चर्चा की। मंच संचालन बीए सेमेस्टर-5 की छात्रा प्रियांशु ने किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सुश्री हरप्रीत, सुश्री श्रुति, सुश्री वंशिका व सुश्री निहारिका भी उपस्थित थे। सुश्री पारूल ने सभी का धन्यवाद किया।