PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पोलिटिकल साइंस ने भारत सरकार के संविधान दिवस समारोह में भाग लिया। यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिशन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार संविधान दिवस समारोह में प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन, विभागाध्यक्षा श्रीमती अल्का शर्मा, डॉ. जीवन देवी व छात्राओं ने भाग लिया।
. . .वह सभी ‘रीड द प्रियेम्बल’ गतिविधि का हिस्सा बने जिसमें भारत सरकार के पोर्टल पर 22 अधिकारिक भाषाओं तथा अंग्रेजी में से किसी भाषा में प्रियेम्बल को पढऩा था। ऐसा करने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।
. .प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने हिंदी भाषा में प्रियेम्बल पढ़ा। इस गतिविधि में 100 छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं ने हिंदी, अंग्रेजी का पंजाबी में प्रियेम्बल पढ़ा। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें इस प्रकार की गतिविधि का हिस्सा जरूर बनना चाहिए।
. . .