PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जिला कपूरथला में दिन दिहाड़े अज्ञात व्यक्तियों ने पति-पत्नी को किया किडनैप, CCTV तस्वीरों से हुआ खुलासा,

husband-and-wife-kidnapped-unknown-persons-phagwara-punjab-cctv-pictures-surfaced

PTB Big न्यूज़ कपूरथला : जिला कपूरथला के शहर फगवाड़ा के अमन नगर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो गाड़ियों में सवार होकर निहंग सिंह की ओर से पति-पत्नी के साथ घर के अंदर मारपीट करने के बाद किडनैप कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस के एसएचओ अमनदीप नाहर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

मौके पर मिली जानकारी अनुसार किडनैप किए गए पति-पत्नी की पहचान सोनू और ज्योति के रूप में हुई। इस सारे मामले संबंधी जब कोठी के केयरटेकर गुलजार सिंह से बात की गई तो गुलजार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कोठी में चोरी हुई थी। जिसके चलते उक्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गई थी। आज उन्हीं व्यक्तियों द्वारा पति-पत्नी को किडनैप कर अपने साथ ले गए। जब चैनल की टीम ने मौके का जायजा लिया तो देखा कि जो घर के दो दरवाजे तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और पति पत्नी को अपने साथ ले गए।

जिसकी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी ही वारदात कैद हो गई। थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि जो व्यक्ति किडनैप हुए हैं उनकी ओर से कोठी में तीन सिक्योरिटी गार्ड भी रखे हुए थे पर वारदात के समय तीनों ही सिक्योरिटी गार्ड मौके पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest News

Latest News