PTB News

Latest news
जालंधर PAP में आयोजित कल्चरल कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए पंजाब के मुख्यमं... स्पैशल DGP IPS अर्पित शुक्ला ने राज्य से गैंगस्टरों, समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करों के सफाए के लि... इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयो... एच.एम.वी. की छात्राओं ने संविधान दिवस समारोह में लिया भाग, इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर(ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म), एच.एम.वी. में बैंकिंग साफटवेयर फिनेकल पर कार्यशाला का आयोजन, के.एम.वी. की छात्राओं ने इंटर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में पूरे पंजाब की 35 टीमों में से हासिल... पंजाब, ज़मीन का तबादला और इंतकाल दर्ज करने के बदले रिश्वत लेते पटवारी को विजीलैंस ब्यूरो ने किया काब... जालंधर में तैनात रहे पूर्व DCP को लेकर आई बड़ी ख़बर, जल्द करने जा रहे हैं इस पार्टी को Join सुल्तानपुर लोधी फायरिंग केस मामला, ADGP Law and Order ने दिया बड़ा बयान, कहा नहीं छोड़ेंगे आरोपी,

IND vs AUS, ड्रेसिंग रूम में जो कुछ हुआ, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई सभी को दास्तां,

ind-vs-aus-world-cup-final-team-india-breaks-down-in-dressing-room-coach-rahul-dravid-told-in-press-conference-world-cup-2023

PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया इसी के साथ छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। 2013 के बाद से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और अब यह इंतजार और भी लंबा हो गया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस से लेकर मैदान में मौजूद भारतीय खिलाड़ी सभी मायूस हो गए।

.

.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर ही सिसक सिसक कर रोने लगे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने संभाला। केवल सिराज ही नहीं बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर अपने आंसुओं को छिपाते दिखे, लेकिन ड्रेसिंग रूम में ये सभी खुद को रोक नहीं पाए। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को रोते टूटते देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खुद को रोक नहीं पाए।

.

.

उन्होंने इस बात जिक्र प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘हां बिलकुल, वह (रोहित) निराश है। ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ी मायूस हैं। ड्रेसिंग रूम में सब इमोशनल थे। एक कोच के तौर पर मेरे लिए इसे देखना बहुत मुश्किल था। मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की थी। उनके योगदान और बलिदानों के बारे में मुझे मालूम है।’ उन्होंने आगे कहा, हमने पिछले महीने कितनी मेहनत की, ‘किस तरह का क्रिकेट खेला, यह सबने देखा। यह खेल है और खेल में ऐसा होता है।

.

.

यह हो सकता है कि आज बेहतर टीम जीत गई, लेकिन कल सुबह सूरज निकलेगा और हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे, जैसा कि हर कोई करता है। अगर आप खुद को दांव पर नहीं लगाते हैं तो आप महान ऊंचाईयों का अनुभव नहीं कर पाएंगे। इससे आप नहीं सीख पाएंगे।’ टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सभी ग्रुप मुकाबलों को जीतते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी। यह वही टीम थी जिसने इस टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

.

Latest News