क्या? जिलाधीश व जिला पुलिस के अधिकारीयों की आँखों में धूल झोंक रहे हैं वेरिफिकेशन से लेकर Immigration License जारी करने वाले जूनियर अधिकारी, जाँच का है विषय?
PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में पहले भी विवादों में रहे India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar के मालिक Ishpreet Signh जिनका ऑफिस शास्त्री मार्केट में स्थित है पर एक बार फिर से धोखाधड़ी के इल्जाम लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar के दफ्तर में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब ठगी का शिकार हुआ गुरदासपुर का गौरव अपना पैसा और पासपोर्ट मांगने India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar ऑफिस निहंग जत्थेबंदियों को साथ लेकर पहुंच गया।
.
इस दौरान ठगी का शिकार हुए गौरव के साथ निहंग जत्थेबंदियां भी दफ्तर के सामने पहुंच गई। निहंग सिखों ने और ठगी का शिकार हुए गौरव ने बताया कि जब वे दफ्तर में अपना पासपोर्ट और पैसा मांगने पहुंचे तो उन्हें दफ्तर में अपशब्द कहे गए। इसके बाद मामले ने ओर तूल दे दी। जिसके बाद निहंग सिख के साथ गौरव ने India to Abroad Immigration Consultant के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व मीडिया कर्मी भी पहुंच गए ओर देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया।
.इस दौरान पीड़ित गौरव मौके पर पहुंची पुलिस व मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि India to Abroad Immigration Consultant के Immigration Agent Ishpreet Singh ने कनाडा भेजने के नाम पर 40 हजार रुपए फीस, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज लिए थे, लेकिन Ishpreet Singh ने उसे कनाडा नहीं भेजा। इस दौरान पीड़ित गौरव कई बार उनसे अपने पैसे और पासपोर्ट वापस मांगने गया, लेकिन ना तो इस दौरान उक्त Immigration Agent Ishpreet Singh उनसे मिला ना ही उनके स्टाफ ने उनके पैसे लौटाने व पासपोर्ट देने संबंधी कोई बात कही।
.

पीड़ित गौरव के मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की आज वह काफी परेशान होकर अपने साथ आज निहंग सिख जत्थेबंदियों को लेकर India to Abroad Immigration Consultant के दफ्तर आया, जहां Immigration ऑफिस में मौजूद महिला जोकि India to Abroad Immigration Consultant के मालिक यानि Immigration Agent Ishpreet Singh की पत्नी थी ने उनको अपशब्द कहे और बाद में ऑफिस से बाहर कर दिया। इस पर पीड़ित गौरव ने स्थानीय पुलिस व मीडिया को इसकी सुचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में आगे की करवाई में जुट गई।
.काफी समय बाद पुलिस व पीड़ित गौरव व निहंग जत्थेबंदियों में हुई बातचीत के बाद India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar के मालिक की तरफ से माफ़ी मांगने के बाद हंगामा तो खत्म हुआ ही, साथ ही पीड़ित को उसके दस्तावेज पासपोर्ट सहित देने की बात कही गई। हालाँकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पीड़ित को कोई दस्तावेज नहीं मिले और अगले दिन अग्रीमेंट के मुताबिक जो लेनदेन है वह दिखाकर या पीड़ित द्वारा देखकर उसके दस्तावेज पासपोर्ट सहित वापिस कर दिएजाएंगे,
लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस सारे हंगामें को देखने के बावजूद मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम एजेंट की तरफ से ही पक्ष मीडिया के सामने रखते रहे और कहते रहे कुछ नहीं हुआ कुछ ऐसा नहीं हुआ, जब उनसे यह पूछा गया की India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar के मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ पहले भी FIR रजिस्टर्ड है तो मुलाजिम इस बात से कन्नी कटे हुए निकल गए।
.
आपको यह भी बता दें कि India to Abroad Immigration Consultant के एजैंट Ishpreet Singh और इनकी पत्नी Jyoti Kapoor W/o Sh. Ishpreet Singh के खिलाफ जालंधर के स्थानीय थाने में ठगी की एक FIR पहले से ही दर्ज है। एक शिकायत पर तो खुद जिलाधीश IAS Vishesh Sarangal ने खुद Jyoti Kapoor W/o Sh. Ishpreet Singh के नाम से जारी किये गए Midwest Immigration Jalandhar License Number : 1532/MC-1/MA/JAL जोकि जिमखाना क्लब के पास स्थित था के लाइसेंस को पिछले दिनों ससपेंड कर दिया था, हालंकि हैरानी वाली बातो तो यह है कि जिलाधीश द्वारा सस्पेंड किये गए License नंबर पर आज भी MA ब्रांच द्वारा सस्पेंड नहीं लिखा गया, क्या इसमें भी कोई बड़ी धांधली हुई है या फिर License Number : 1532/MC-1/MA/JAL बिना जिलाधीश के आदेशों के ही मिलीभगत से बहाल कर दिया गया है?
.हैरानी की बात तो यह है कि Ishpreet Singh ने India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar का ऑफिस का पता शास्त्री मार्किट तो घर का पता SURYA ENCLAVE, Jalandhar बताया, लेकिन बाद में जब पत्नी Jyoti Kapoor W/o Sh. Ishpreet Singh के नाम पर Midwest Immigration Jalandhar का लाइसेंस लिया तो ऑफिस का पता Lajpat Nagar, Jalandhar तो अलग हो सकता है यह तो समझ आता है लेकिन घर का पता New G.T.B. Nagar, Jalandhar 144003 बता दिया, हो सकता है के घर भी इनके दो हों,
लेकिन सोचने वाली बात है की जब नए ऑफिस के नाम पर रजिस्ट्रेशन को लेकर पुलिस वेरिफिकेशन हो रही थी तो क्या इनसे इनके पुराने कारोबार के बारे में नहीं पूछा गया, जिसके ऊपर पहले से ही अनगिनत शिकायतें पुलिस विभाग में मौजूद हैं, क्या पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस धांधली में मिले हुए हैं या माजरा कुछ और है, जबकि, जब भी कोई पुलिस वेरिफिकेशन होती है तो आम जनता को तो पुलिस निवास प्रमाण पत्र के नाम पर तो, कभी पहले कहां रहते थे, पहले क्या करते थे, के नाम पर संबंधित थानों को फाइल भेज कर बुरी तरह से परेशान करती है, लेकिन Immigration Agents द्वारा लगातार पता बदलने और पति-पत्नी के नाम पर लाइसेंस लेने की कवायत और वेरिफिकेशन सही से करने की खुजली पुलिस मुलाजिमों को क्यों नहीं होती। इसकी भी बारीकी से जाँच जिला प्रशासन को करनी चाहिए।
.यह भी पढ़ें : अमेरिका बाया डोंकी मामला, इस साल 96,917 भारतीय अवैध तरिके से घुसे, अमेरिका सरकार हुई सख्त, Ministry of External Affairs को भेजी Travel Agents की लिस्ट,
फ़िलहाल India to Abroad Immigration Consultant Jalandhar में हुए आज हंगामे के बाद मामला पुलिस ने बीच बचाव करके सुलझा दिया था। फिर भी PTB News ने जब इस पुरे घटनाक्रम संबंधी India to Abroad Immigration Consultant के Immigration Agent Ishpreet Singh से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, हाँ ऑफिस में मौजूद लोगों से पता चला कि Ishpreet Singh ऑफिस मैं हैं, लेकिन अभी किसी से बात करने के मूढ में नहीं है यानि कुछ परेशान हैं, फिर भी अगर Ishpreet Singh अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो उसे भी पुख्ता से प्रकाशित किया जाएगा।