PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

आईवी वर्ल्ड स्कूल में आज हर्षोल्लास से मनाया गया “अध्यापक दिवस”

ivy-world-school-celebrated-teachers-day-with-great-avidity-and-grandeur-jalandhar

PTB न्यूज़ शिक्षा : हर किसी का जीवन आदर्शों, शिक्षाओं, दिशानिर्देशों से ही विकसित हो पाता है जिसके लिए हमें प्रभू जी ने हमें अध्यापकगण दिए ” गुरु गूंगे गुरु बावरे, गुरु के रहिए दास। गुरु जो भेजे नरक को, स्वर्ग की राखो आस। जोकि हमारे सफल जीवन का आधार है। उनके दिए गए इस अनुपम योगदान के लिए हर वर्ष 5 सितम्बर को अध्यापकगण दिवस मनाया जाता है ताकि हम पूर्ण से उनका आभार व्यक्त करते रहें

.

.

इसलिए आज आईवी वर्ल्ड स्कूल, रामामंडी जालंधर में आज अध्यापक दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर स्कूल की निर्देशिका प्रधानाचार्या जी एस. चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप मे पधारीं और उन्होंने ने अपने कर कमलों से इस कार्यक्रम का आरंभ सभी अध्यापकगणों को तिलक लगाकर किया। फिर नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने तथा अध्यापकगणों ने अपनी-अपनी रंगारंग नृत्य कलाकृतियों से तथा लघुनाटिका आदि का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया।

ivy-world-school-celebrated-teachers-day-with-great-avidity-and-grandeur-jalandhar

जिसमें सबका एक ही उद्देश्य तथा संदेश था कि हम अपने समाज के विकास तथा उन्नति के आधार स्तभों को हमेशा याद रखें। जिनके कारण हम आज जीवन में जिस सफलता के शिखर को छू पाए है उनको याद करके नमन किया जा सके। जिससे हम अपने आज के युवा पीढ़ी मे इस प्रकार की धारणा को बना सके जिससे वह अपने पूर्वजों तथा अपने गुरूजनों का आदर करना सीखें। इस संदेश को सभी कलाकारों ने अपनी अपनी कला के माध्यम से व्यक्त किया,

.

.

जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। वासल एजुकेशन के प्रधान के.के वासल, चेयरमैन संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी. ई.ओ राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी खूब प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी और भविष्य में ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार की अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा

.

.

ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निर्देशिका प्रधानाचार्या ने इस दिन की सभी को बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकगण हमारे समाज का ऐसा वर्ग जो समाज की जागरूक बनाने के साथ साथ उनमें नई शक्ति का संचार करता है जो समाज के हित में हो इसलिए सभी अध्यापकगणों जी तथा छात्रों की अपना यह कर्तव्य मानना हम हमेशा देश और समाज को विकास को अग्रसर करें।

.

.

Latest News