Ivy World School students great performance in the ‘Ambassador of Hope’ competition
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज सारा संसार करोना वायरस अथवा Covid-19 के साथ जूझ रहा है /अभी तक इस महामारी ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है / इस महामारी में कई डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस तथा मीडिया के लोग दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं / इस करोना काल में हम सभी को सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क पहनकर, एल्कोहल वाला सेनेटाइज़र इस्तेमाल करके अथवा बार-बार साबुन से हाथ धोकर अपनी तथा समाज की सुरक्षा करने की ज़रूरत है /
.इस क्षेत्र में प्रशंसनीय कदम उठाते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला जी ने अम्बैसडर ऑफ होप प्रतियोगिता के नाम पर स्कूलों के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया / इस प्रतियोगिता में पंजाब के विभिन्न स्कूलों के बहुत सारे विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन करते हुए इस करोना काल के संकट में करोना के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की /
वासल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे आईवी. वल्र्ड स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने भी ‘अम्बैसडर ऑफ होप’ प्रतियोगिता में भाग लिया / ईशान कक्षा छठी, चैत्री कुंदरा कक्षा चौथी, तृनिका जैन कक्षा नौवीं, नवनिध कौर कक्षा तीसरी, संकीर्थना कक्षा आठवीं तथा स्तुतिकीर्थना कक्षा तीसरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किए /
.वासल एजुकेशन सोसायटी के मुख्याध्यक्ष श्री के. के. वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी, उपाध्यक्ष श्री आर.के. वासल जी, निर्देशक श्रीमती ईना वासल जी, सी. ई. ओ श्री राघव वासल जी और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एस चौहान ने इस उपलक्ष्य पर विजेता छात्रों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हमारा स्कूल हर क्षेत्र में उच्च सुविधाएँ देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।विद्यार्थियों को भी समर्य समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा कोे निखारते रहना चाहिए /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Ivy World School students great performance in the ‘Ambassador of Hope’ competition