PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) समेत गिरफ्तार किया है। अमृतपाल पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलाकर सुर्खियों में आया था। अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह से 5 ग्राम आइस बरामद की गई है। हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथैम्फेटामाइन बताई जा रही है। इसके बाद उसका देर रात को ही मेडिकल भी कराया गया।
. .इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए SSP जालंधर देहात आईपीएस अंकुर गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हो गई है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने आगे यह भी कहा कि हमने हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। हम जल्द ही इस बारे में जानकारी आपसे साझा करेंगे। हरप्रीत से आइस बरामद की है। पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश करेगी।
एसएसपी अंकुर गुप्ता ने आगे यह भी कहा कि फिलहाल वह हमारे लिए एक आरोपी है, क्योंकि उन्होंने क्राइम किया है। फिल्लौर पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस केस में NDPS एक्ट 22-27 के तहत FIR दर्ज की है। अब केस में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 भी जोड़ दी है, जिससे अब पुलिस केस में उक्त आरोपी को भी नामजद करेगी, जिससे आरोपी नशा लेकर आए हैं। संदीप निवासी हैबोवाल को भी पुलिस ने केस में नामजद कर लिया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
.
.वहीं इस सारे मामले में अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि हमने नशे के खिलाफ जो आवाज उठाई, उसे दबाने के लिए सरकार हमें बदनाम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जहां नशा रोकने की जरूरत थी, उस काम करने को बजाय दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरप्रीत दोपहर 12 बजे गया था। उसके बाद हमने करीब 2 घंटे बाद फोन किया तो फोन बंद आ रहा था।
हरप्रीत सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि आज मोगा में बंदी सिखों की रिहाई के लिए मार्च रखा गया था। हरप्रीत सिंह को भी वहां जाना था। मुझे नहीं पता कि वह फिल्लौर कैसे गया। अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को फिल्लौर पुलिस थाने में रखा गया है। उसका साथी भी वहीं मौजूद है, हालांकि अभी तक पुलिस ने गिरफ्तारी और नशे की बरामदगी पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
. .अमृतपाल के भाई की गिरफ्तारी के हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए जालंधर में रूरल पुलिस के हेडक्वार्टर में लगातार अधिकारी पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रात करीब डेढ़ बजे दोनों का फिल्लौर सिविल अस्पताल मेडिकल करवाया गया है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों फिल्लौर हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के पास गाड़ी में नशा कर रहे थे। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वहीं पता चला है कि हरप्रीत सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए दूसरे साथी का नाम लवप्रीत सिंह है। पकड़ी गई गाड़ी क्रेटा है।
. .