PTB News

Latest news
Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये, आखिर क्यों दिया शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने इस्तीफा, एचएमवी में फिएस्टा-द ट्रेड फेयर-2025 का आयोजन, अमेरिका से डिपोर्ट हुआ पुलिस कर्मचारी का है बेटा, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, Fastag यूजर्स के लिए बड़ी ख़बर, नहीं ध्यान दिया तो देनें पड़ सकते हैं दोगुना टैक्स, अमेरिका से Deport किये गए 112 और भारतीय पहुंचे अमृतसर, जिनमें 31 पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी, हिमाच... पत्रकारों के हितों के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठा रहा है भारतीय पत्रकार कल्याण मंच : डी.पी. चौधरी अमेरिका से डिपोर्ट किये जा रहे भारतियों को लेकर आई बड़ी ख़बर,
Translate

हिमाचल : सांसद कंगना रनोट के एक बयान ने अपनों को पहुंचाई ठेस, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने दिया जवाब,

himachal-pardesh-shimla-mandi-mp-kangana-ranaut-vs-vikrmaditya-singh-aadhaar-card-mandi-people

.

PTB Political न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से सांसद बनी कंगना रनोट इन दिनों अपने ही लोगों से घिर गई है। उनके द्वारा बीते दिनों हिमाचल की जनता को लेकर ही एक घटिया बयान दिया गया, जिसके ऊपर अब लगातार जहां सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं अब हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना पर जुबानी हमला किया है। कंगना के घटिया बयान पर कटाक्ष करते हुए केबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने,

.

.

जिसमें कंगना ने कहा था कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर उनसे कभी भी मिलने आ सकते हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि उनसे मिलने के लिए किसी को आधार कार्ड की जरूरत नहीं है। प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति अपने काम के लिए हमसे मिल सकता है। वहीं मीडिया के बंधुओं से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने आधार कार्ड दिखाकर

.

.

संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलने के बयान पर सवाल उठाए हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार अपने क्षेत्र की जनता के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को यह कहना उचित नहीं है। जनप्रतिनिधि से पर्यटक हो या आम जनता कोई भी मिल सकता है। 2 रोज पहले कंगना रनोट ने मंडी में अपने दफ्तर का उद्घाटन किया।

.

.

इस दौरान कंगना ने कहा था कि कई बार हिमाचल में बहुत ज्यादा पर्यटक आ जाते हैं। इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता अपना आधार कार्ड साथ लाकर उनसे मिल सकती है, वहीं साथ में पॉर्लियामेंटरी वर्क का लैटर भी होना चाहिए, ताकि काम में कोई असुविधा न हो। कंगना ने कहा था कि यदि आप अप्पर हिमाचल से है तो कुल्लू-मनाली वाले घर पर आकर मिले। अगर लोअर हिमाचल से है तो सरकाघाट स्थित उनके घर पर भी मुलाकात कर सकते है।

.

मंडी सदर में खोले गए दफ्तर में भी लोग उनसे मिल सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि कंगना रनोट ने इस बार के लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य सिंह को हराया है। वहीं कंगना के इस घटिया बयान के बाद हिमाचल प्रदेश के कुछ लोगों का तो कहना है कि कंगना को जीत दिलाने के लिए मंडी के लोगों ने ही नहीं हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों से लेकर कंगना को चाहने वालों ने दिल से दुआ भी की और प्रचार भी, लेकिन कंगना के इस बयान से लोगों को बहुत दर्द हुआ है।

Latest News