पुलिस को किया गुमराह, लोगों में फैलाई दहशत, पुलिस ने ऐसे कैसे छोड़ा? बड़ा सवाल,
PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर में श्री राम चौक (कंपनी बाग) के पास रवि ज्वेलर्स की दुकान लूट की घटना झूठ निकली। जब पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच की तो ज्यूलरी शॉप के मालिक राज कुमार ने सामने आकर अपनी गलती मान ली। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन के कारण उन्होंने यह पूरा नाटक रचा था। CIA 2 के इंचार्ज अशोक कुमार ने कहा कि हमने इस घटना की जांच अलग-अलग एंगल से की।
. .जब सख्ती से इस बारे में पूछा गया तो ज्यूलरी शॉप के मालिक राजकुमार ने अपनी गलती मानते हुए लूट की घटना को झूठ बताया। उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं जिस कारण यह पूरा नाटक रचा। ज्यूलरी शॉप के मालिक राजकुमार ने पुलिस से लिखित रूप में माफी मांग ली है। पुलिस ने भी उनकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण तरस के आधार पर माफ कर दिया है, हैरानी की बात तो यह है कि क्या इतना अनाड़ी था क्या Ravi Jewellers Jalandhar का मालिक बाप-बेटा जो पुलिस अधिकारीयों द्वारा की गई नकली लूट कांड मामले की जाँच के बाद पुलिस ने बाप बेटे को ऐसे ही छोड़ दिया।
. .सोचने वाली बात तो यह भी है की Ravi Jewellers Jalandhar में जब बीते दिन लूट हुई तो उसी समय मीडिया को यह अंदेशा हो गया था कि यह लूट कांड की कहानी मनघडंत लग रही है, लेकिन उस समय भी पुलिस अधिकारी अपनी पूरी तफ्तीश के बाद ही कुछ कहने की बात करते रहे, लेकिन इस तफ्तीश का नतीजा वही निकला जो मीडिया ने पहले ही भांप लिया था। ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या दोनों ही बाप-बेटा ने पुलिस को गुमराह किया?
. .क्या दोनों ही बाप-बेटे जो सुबह से शाम तक Ravi Jewellers Jalandhar में बैठते हैं की दिमागी हालत ठीक नहीं है क्या यह दोनों में से एक की? अगर एक की दिमागी हालत ठीक नहीं है तो फिर दूसरे पर पुलिस ने इस मामले में करवाई क्यों नहीं की वह भी पुलिस को गुमराह करने के मामले में? क्या इसमें भी है कोई झोलझाल? यह एक बड़ा सवाल है? फिर ऐसे तो हर कोई ऐसे ही मनघडंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहेगा।
.