PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर पुलिस ने फगवाड़ा गेट के व्यापारी को 5 लाख रुपए के साथ किए बरामद, व्यापारी कौन था और उसने क्या कहा,

jalandhar-rs-5-lakh-recovered-from-a-businessman-of-phagwara-gate-near-skylark

.

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत आते स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यापारी से 5 लाख से अधिक की नगदी बरामद की हैl जिसे पुलिस ने कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत जब्त कर लिया है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने बताया कि चुनाव के तहत नाकाबंदी की हुई थी।

.

.

इस दौरान फगवाड़ा गेट के एक व्यापारी को जोकि अपनी कार में सवार था को जब रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी में से करीब साढ़े 5 लाख के करीब नगदी बरामद बरामद हुई। जिसे चुनाव आयोग की हिदायते के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मौके पर व्यापारी 5 लाख रूपये मिलने के संबंध में कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाया।

.

.

.

वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा गेट मार्किट कारोबारी जोकि सेंटरी का कारोबार करते हैं ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारी अपना कैश बैंक में जमा करवाने के लिए भी नहीं ले जा सकता तो फिर वह क्या करें। उन्होंने यह भी कहा कि दुकान में जो भी रोजाना कॉलेक्शन होती है वह ज्यादातर नकद में ही होती है तो इसका मौके पर क्या सबूत दिया जाये।

.

.

.

Latest News