PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

लोकसभा चुनावों से पहले जालंधर देहात पुलिस ने अवैध पिस्तौलों व 983 पेटियां अवैध शराब सहित दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

jalandhar-rural-police-arrested-two-persons-with-illegal-pistols-and-983-boxes-of-illegal-liquor-before-the-lok-sabha-elections

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : देहात पुलिस के थाना आदमपुर पुलिस ने टीम अवैध पिस्तौलों व भारी मात्रा में शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आज मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी देहात आईपीएस डॉ अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना मकसूदां के इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह पुलिस टीम के एएसआई जगदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित खुर्दपुर पुली के पास मौजूद थी। जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी करण यादव को अवैध

.

.

पिस्तौल और 4 जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्मस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। डॉ अंकुर गुप्ता ने आगे यह भी बताया कि आरोपी का रिमांड हासिल करने के बाद उसकी निशानदेही से एक अन्य अवैध पिस्तौल बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 3 मामले पहले ही दर्ज है और वह 13 माह पहले ही आर्मस एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान करण यादव पुत्र रामू यादव निवासी गांव कालड़ा थाना मकसूदां के रूप में हुई है।

.

.

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। आपको यह भी बता दें कि आरोपी ने बताया कि अवैध पिस्तौले यूपी से लेकर आया था और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को घटना की सूचना मिली और गुप्त सूचना के आधार को गिरफ्तार कर लिया। IMG 20240408 WA0834 इसी तरह दूसरे मामले में आदमपुर पुलिस के एएसआई जंगबहादुर पुलिस पार्टी सहित सुखमनी अस्पताल जंडूसिंघा के पास मौजूद थे।

.

.

जहां उनकी टीम ने गाड़ी की तालाशी दौरान गाड़ी से 983 पेटियां अवैध शराब की बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र रहमत सिंह कोट योगराज थाना काहनोवाल, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी कुछ समय पहले नुरपुर मकसूदां में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है।

.

.

.

Latest News