PTB News

Latest news
पंजाब, बीजेपी और अकाली दल को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री मान ने दोनों नेताओं को ज्वाइन करवाई आम आदमी ... High Court ने हथियारों को लेकर पंजाब सरकार को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, जालंधर के थाने से कुछ दुरी पर सि+र कटी ला+श मिलने से फैली सनसनी, जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें...
Translate

जालंधर के एक बेटे ने अपने ही पिता को कोर्ट कचेहरी में धक्के खाने को किया मजबूर,

Jalandhar, son sold his property named after his late mother by putting false documents Son expelled father from home Father pleads for justice

Jalandhar, son sold his property named after his late mother by putting false documents Son expelled father from home Father pleads for justice from police administration

लेकिन कोई नहीं सुन रहा बेटे के राजनितिक संरक्षण से मिल रही शह के कारण मजबूर पिता की आवाज,

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB City न्यूज़ जालंधर : आज के समय में कलयुग उफान पर है और ऐसे में राजनीतिक प्रभाव के कारण पुलिस प्रशासन जालंधर के कमल विहार के रहने वाले एक पिता को उसके ही बेटे ने जायदाद के लालच में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है / अब नोवत यह आ गई है कि पिता के बार-बार शिकायत देने के बाद भी कोई पुलिस अधिकारी लालची बेटे के खिलाफ करवाई करने को तैयार नहीं है /

.

दरअसल यह मामला कमल विहार के रहने वाले हरनाम सिंह से जुड़ा हुआ है, जिनको उनके ही बेटे ने घर से मारपीट करके उसके ही घर से जायदाद की खातिर निकाल दिया / इस दौरान पिता हरनाम सिंह का दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अपने बेटे ग्रुपरीत व उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी /

.

पिता हरनाम सिंह ने इस दौरान पीटीबी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि गुरप्रीत जोकि उनका ही बेटा है ने अपनी स्वर्गवासी मां के नाम पड़ी जायदाद की जाली वसीयत बनाकर नकली पिता और भाई को तहसीलदार के सामने खड़े करके तहसीलदार को गुमराह करते हुए जाली रजिस्ट्री व इंतकाल अपने दोस्त के नाम करवा दिए, जिसका पता जब उनको चला तो उन्होंने जब इस मामले में अपने बेटे को पूछा तो वह पहले तो मुकर गया लेकिन बाद में पिता को ही गलियां निकलने लग गया /

इसके बाद उन्होंने इस जाली रजिस्टी के खिलाफ मौजूदा तहसीलदार व जिला पुलिस कमिश्नर को लिखित रूप से रजिस्ट्री की पड़ताल करने के लिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने की मांग की, जिसकी जाँच थाना नई बारादरी बारादरी को सौंपी गई है /

इस संबंध में जब काफी समय बीत जाने के बाद भी थाना बारादरी के मौजूदा एसएचओ की और से कोई करवाई नहीं की गई तो हरनाम सिंह ने एसएचओ से सम्पर्क किया तो उनको पता चला कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है /

.

हरनाम सिंह का यह भी कहना है कि पहली शिकायत देने से लेकर अब तक करीब 6 महीने बीत चुके हैं और वह लगातार कभी नई बारादरी थाने के प्रभावी को मिलने के लिए चक्कर काट रहे हैं तो कभी पुलिस व तहसील काम्प्लेक्स में बैठे अधिकारीयों से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी ना तो किसी भी अधिकारी ने सुध ली है और ना ही इंसाफ की कोई किरण नजर आ रही है / इस मामले में वह आज भी नई बारादरी में मौजूदा एसएचओ से मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में गए थे लेकिन उम्मीद और दिलासे के इलावा उनको कुछ नहीं मिला /

.

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह सब राजनीतिक दबाव के कारण और पुलिस प्रशासन के ऊपर पड़ते दबाब की वजह से उनको अभी तक कोई इंसाफ़ नहीं मिल रहा है / उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारिओं और जाँच कर रहे अधिकारीयों से मांग की है कि वह उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ दिया जाये, ताकि वह अपनी स्वर्गवासी पत्नी के घर में दुबारा रह सकें /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /

Jalandhar, son sold his property named after his late mother by putting false documents Son expelled father from home Father pleads for justice from police administration