PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वालों के लिए जरूरी ख़बर, National Highway पूरी तरफ से हुआ बंद, लगा लंबा जाम,

jalandhar-to-ludhiana-national-highway-of-punjab-closed-big-news

.

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : जालंधर से लुधियाना जाने वालों के लिए जरूरी ख़बर सामने आ रही है। जहां के लाडोवाल टोल प्लाजा नेशनल हाईवे-1 पर ठेका संघर्ष कमेटी द्वारा लगाए गए धरने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे के धरने पर बैठे है, जिसकी वजह से 9 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है और थोड़ी देर तक रास्ता खुलने की संभावना है। वहीं लुधियाना पुलिस के DCP जसकरन जीत सिंह तेजा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, वहीं प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि उन्हें 2 दिन में कंफर्म कर बताया जाए कि रेट वापिस लेने हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर रेट वापिस नहीं हुए तो घरने क्रमवार ऐसे ही जारी रहेंगे।

.

.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज वह धरना उठा देंगे पर अगर रेट कम न हुए तो धरने ऐसे ही जारी रहेंगे। आपको बता दें कि टोल के बड़े रेट के कारण ट्रक चालकों, टैक्सी चालकों व अन्य वाहन चालकों में रोष जा रहा था। इसके साथ ही उनके द्वारा चेतावनी दी गई थी कि वह टोल पर धरने देंगे।

.

.

इसके साथ ही दो दिन पहले ही कुछ मीडिया ग्रुपों ने जिला प्रशासन को इस बारे में सचेत किया था कि अगर टोल के रेट कम न किए गए तो प्रदर्शनकारी धरना देंगे, जिसके बाद आज यानि सोमवार की सुबह के समय से धरना लगाया गया है। यहां ज्यादातर जथेबंदियों ने एक साथ धरना दिया है, जिस कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

.

.

वहीं जथेबंदियों द्वारा लगाए गए धरने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस की टीमें हाईवे पर मौजूद हैं। प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन हमें एक ही बात कह रहा है कि यह रेट NHAI द्वारा बढ़ाए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि वह पास बना कर मात्र एक महीने के लिए लोगों को राहत दे सकते हैं।

.

Latest News