.
Journalists of Jalandhar angry over quarantine of journalist Nikhil Sharma, opened front against district administration Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर के पत्रकार निखिल शर्मा को बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किये जाने के बाद जालंधर के सभी पत्रकारों ने आज प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पाल की अगुवाई में जिला प्रशासन दफ्तर के बाहर डिप्टी कमिश्नर एवं सेहत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया /
. .इस दौरान सभी पत्रकारों ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री को गुमराह करके जालंधर की परिस्थितियों की सही रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है और पत्रकार निखिल शर्मा जिला प्रशासन के झूठे दावों की लगातार पोल खोल रहे थे, जिससे बचने के लिए जिला प्रशासन ने पत्रकार निखिल शर्मा को परिवार सहित उनके ही घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर दिया /
.इसी बात से खफा आज पत्रकार भाईचारे ने मुख्यमंत्री से इस मामले संबंधी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है और आरोप लगाया है कि निजातम नगर की रहने वाली जिस महिला को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है वह निजाम आश्रम में सेवा कर रही थी तथा अभी तक उस आश्रम को क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया /
.यही नहीं अभी तक इस आश्रम से संबंधित लोग खुलेआम इलाके में घूम रहे हैं, जोकि इलाके के लोगों के लिए आने वाले समय में बड़ी मुसीबत बन सकती है अगर समय रहते सेहत विभाग तथा जिला प्रशासन ने इस और कोई उचित कदम नहीं उठाए तो पूरे जालंधर को प्रशासन की इस गलती का भुगतान करना पड़ सकता है / इस मौके पर शहर के पत्रकारों से जुड़ी संस्थाएं पेमा और (डीएमए) के पदाधिकारी भी मौजूद थे /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Journalists of Jalandhar angry over quarantine of journalist Nikhil Sharma, opened front against district administration Punjab