PTB Sad न्यूज़ कपूरथला : ऑस्ट्रेलिया में पंजाब और हिमाचल के 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार से संबंधित थे। यह फिलिप आइलैंड में घूमने पहुंचे थे। यहां समुद्री तट पर नहाते हुए लहरों में बह गए। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया।
मृतकों में फगवाड़ा के समाजसेवी सोंधी परिवार की बहू शामिल है।
उसकी पहचान रीमा सोंधी निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के रूप में हुई है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी रीमा की बहन सुहानी (22) और एक भाई की भी मौत हो गई। हादसे की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने की। महिला के पारिवारिक सदस्य दीपक सोंधी ने कहा कि उसकी भाभी रीमा सोंधी और भाई संजीव सोंधी छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया में परिजनों के पास गए थे।
. .गुरुवार को उन्हें सूचना मिली की रीमा सोंधी की पानी में डूबकर मौत हो गई है। दीपक सोंधी ने बताया कि घटना के वक्त भाभी रीमा के साथ उनका भाई संजीव भी मौजूद था। संजीव पानी में डूबने से बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 24 जनवरी की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब तीन बजे फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की सूचना मिली।
. .इस घटना की सूचना के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाला। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद जहां पंजाब के जिला कपूरथला के अधीन पड़ते फगवाड़ा की रीमा सोंधी के घर व वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी सुहानी और एक भाई की मौत की खबर से पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
. .