PTB News

Latest news
पंजाब के पूर्व CM चन्नी ने बीजेपी के नेता पर लगाए तस्करों के साथ गहरे संबंध के गंभीर इल्जाम, जालंधर : आदमपुर फ्लाईओवर का आखिर, कौन करवाएगा प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा, इनोसेंट हार्ट्स में मदर्स डे सेलिब्रेशन ; बच्चों के संग मूवी देखकर की मस्ती PCS SD सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की हुई हवन यज्ञ के साथ शुरुआत, पंजाब : कांग्रेस नेता ने हिन्दुओं की आस्था को पहुंची ठेस, दर्ज हुई FIR, जाने पूरा मामला, फिर मुश्किल में पड़ी हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी, इस नेता ने कर दी पत्र लिखकर राज्यपाल से की फ्ल... ਮੋਹਾਲੀ ਵਿਚ ਐਨਕਾਉਂਟਰ, ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੈੱਲ ਤੇ ਗੈਂਗਸਟਰਾਂ ਵਿਚਾਲੇ ਫਾਇਰਿੰਗ एक और कत्ल : अब पत्नी ने किया प्रेमी संग मिलकर पति का क+त्ल, पहले पिलाई शराब, फिर सोने के बाद ईटों स... जालंधर : काउंटर इंटेलिजेंस ने 2 हथियार सप्लायर किये गिरफ्तार, 6 अवैध पिस्टर, 7 मैगजीन की बरामद, DGP ... सेंधमारी जारी आप की : पहले BSP तो अब शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को CM ने करवाई ज्वॉइन AAP पार्टी,
Translate

फगवाड़ा की एक व हिमाचल के सोलन 2 लोग ऑस्ट्रेलिया में नहाते वक्त पानी में बहे, परिवार में छाया मातम,

kapurthala-australia-punjabi-and-himachal-family-member-death-case-philip-island-australia

.

PTB Sad न्यूज़ कपूरथला : ऑस्ट्रेलिया में पंजाब और हिमाचल के 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार से संबंधित थे। यह फिलिप आइलैंड में घूमने पहुंचे थे। यहां समुद्री तट पर नहाते हुए लहरों में बह गए। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया।
मृतकों में फगवाड़ा के समाजसेवी सोंधी परिवार की बहू शामिल है।

.

.

उसकी पहचान रीमा सोंधी निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के रूप में हुई है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी रीमा की बहन सुहानी (22) और एक भाई की भी मौत हो गई। हादसे की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने की। महिला के पारिवारिक सदस्य दीपक सोंधी ने कहा कि उसकी भाभी रीमा सोंधी और भाई संजीव सोंधी​​​​​​​ छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया में परिजनों के पास गए थे।

.

.

गुरुवार को उन्हें सूचना मिली की रीमा सोंधी की पानी में डूबकर मौत हो गई है। दीपक सोंधी ने बताया कि घटना के वक्त भाभी रीमा के साथ उनका भाई संजीव भी मौजूद था। संजीव पानी में डूबने से बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 24 जनवरी की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब तीन बजे फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की सूचना मिली।

.

.

इस घटना की सूचना के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाला। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद जहां पंजाब के जिला कपूरथला के अधीन पड़ते फगवाड़ा की रीमा सोंधी के घर व वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी सुहानी और एक भाई की मौत की खबर से पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

.

.

Latest News